यहां जानें, जया एकादशी व्रत कथा

Edited By Lata,Updated: 15 Feb, 2019 11:33 AM

jaya ekadashi vrat katha in hindi

हिंदू पंचांग के अनुसार पूरे साल में कुल 24 एकादशियां आती है लेकिन मलमास या अधिक मास आने की वजह से इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार पूरे साल में कुल 24 एकादशियां आती है लेकिन मलमास या अधिक मास आने की वजह से इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। व्यक्ति को हर महीने में आने वाली एकादशी यानि कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी दोनों का पालन करना चाहिए। तो चलिए आज हम बात करेंगे जया एकादशी के बारे में। हिंदू पंचांग के अनुसार कुछ स्थानों पर इस बार जया एकादशी का व्रत 15 फरवरी और अन्य गणनाओं के मुताबिक किसी-किसी स्थान पर इसे 16 फरवरी को मनाया जाएगा। शास्त्रों में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इस व्रत का पालन सच्चे मन से करता है वे व्यक्ति नीच योनि जैसे कि भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है। आज हम आपको शास्त्रों में वर्णित इस व्रत की कथा के बारे में बताएंगे। 
PunjabKesari, kundli tv, lord vishnu image
श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को जया एकादशी के बारे में एक कथा भी सुनाई, जिसमें उन्होंने कहा कि एक बार नंदन वन में उत्सव चल रहा था। इस उत्सव में सभी देवता, सिद्ध संत और दिव्य पुरूष आए थे। इसी दौरान एक कार्यक्रम में गंधर्व गायन कर रहे थे और गंधर्व कन्याएं नृत्य कर रही थी। इसी सभा में गायन कर रहे माल्यवान नाम के गंधर्व पर नृत्यांगना पुष्पवती मोहित हो गई। अपने प्रबल आर्कषण के चलते वो सभा की मर्यादा को भूलकर ऐसा नृत्य करने लगी कि माल्यवान उसकी ओर आकर्षित हो जाए और ऐसा ही हुआ कुछ समय बाद माल्यवान अपनी सुध बुध खो बैठा और गायन की मर्यादा से भटक कर सुर ताल भूल गया। 
PunjabKesari, kundli tv, jaya ekadashi image
इन दोनों की भूल पर इन्द्र क्रोधित हो गए और दोनों को श्राप दे दिया कि वे स्वर्ग से वंचित हो जाएं और पृथ्वी पर अति नीच पिशाच योनि को प्राप्त हो। श्राप के प्रभाव से दोनों पिशाच बन गए और हिमालय पर्वत पर एक वृक्ष पर अत्यंत कष्ट भोगते हुए रहने लगे। 
PunjabKesari, kundli tv, lord vishnu image, jaya ekadashi image
एक बार माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन दोनों अत्यंत दु:खी थे जिसके चलते उन्होंने सिर्फ फलाहार किया और उसी रात्रि ठंड के कारण उन दोनों की मृत्यु हो गई। इस तरह अनजाने में जया एकादशी का व्रत हो जाने के कारण दोनों को पिशाच योनि से मुक्ति भी मिल गई। व्रत के प्रभाव से वे पहले से भी सुन्दर हो गए और पुन: स्वर्ग लोक में स्थान भी मिल गया। जब देवराज इंद्र ने दोनों को वहां देखा तो चकित होकर उन्हें मुक्ति कैसे मिली इस बारे में पूछा। तब उन्होंने बताया कि ये जया एकादशी के प्रभाव की वजह से हुआ है। इन्द्र इससे प्रसन्न हुए और कहा कि वे जगदीश्वर के भक्त हैं इसलिए अब से उनके लिए आदरणीय हैं अत: स्वर्ग में आनन्द पूर्वक विहार करें। इस व्रत को करने से व्यक्ति नीच योनि जैसे कि भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है।
अपने lover से मिलने से पहले राशिनुसार चुनें lipstick का color (VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!