मासिक राशिफल: इस महीने किस पर होगी पैसों की बरसात, किसका होगा मंदी से बुरा हाल

Edited By Lata,Updated: 04 Jul, 2019 10:23 AM

july month rashifal in hindi

जुलाई का महीना आषाढ़ माह के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में बाकि महीनों की तुलना में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जुलाई का महीना आषाढ़ माह के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में बाकि महीनों की तुलना में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। इस दौरान सूर्य अपना पूरा कहर बरसाता है, जिसका असर मानव जीवन पर पड़ता है। इसी माह में श्रावण मास का आरंभ होता है और फिर कहीं-कहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। तो वहीं इस महीने में कई व्रत-त्यौहार भी पड़ते हैं। जैसे भौमवती अमावस्या, जगन्नाथ रथयात्रा, देवशयनी एकादशी इत्यादि। इस माह में 2 ग्रहण भी लग रहे हैं। पहला सूर्य ग्रहण 02 जुलाई को होगा, लेकिन उसका असर भारत में नहीं रहेगा। वहीं दूसरा चंद्र ग्रहण 16 जुलाई को लग रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार 16 मध्यरात्रि के बाद 4 बजकर 32 मिनट पर सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेगा। इसी से सूर्य की कर्क संक्रांति एवं श्रावण महीना प्रारंभ होगा। ये बात तो सब जानते ही हैं कि सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि कुंवारी कन्याएं अगर इस पूरे माह भोलेनाथ की आराधना कर लें तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है। तो आइए आगे जानते हैं राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका जुलाई का ये महीना।

इसके साथ ही बात करेंगे जुलाई माह में पड़ने वाले मुख्य पर्व और त्यौहारों के बारे में-
1 जुलाई मासिक शिवरात्रि व्रत

2 जुलाई भौमवती (मंगलवार की) अमावस

3 षाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रे प्रारंभ

4 रथयात्रा महोत्सव, श्री जगदीश रथयात्रा महोत्सव 

7 स्कंद षष्ठी, श्री द्वारकाधीश महोत्सव

8 सूर्य सप्तमी व्रत पूजा

9 श्री दुर्गा अष्टमी 

10 आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्रे समाप्त

11 श्री जगन्नाथपुरी जी, ओडिशा बहुधा यात्रा

12 देवशयनी एकादशी व्रत, चातुर्मास्य व्रत नियम 

15 साईं बाबा जी श्री शिरडी, महाराष्ट्र का उत्सव प्रारंभ

16 श्री सत्यनारायण व्रत, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा ऋषि वेद व्यास जी की जयंती, श्रावण महीना प्रारंभ

22 श्रावण सोमवार व्रत

26 श्री गुरु हरकिशन जी का प्रकाश उत्सव

28 कामिका (कामदा) एकादशी व्रत

30 मंगलागौरी व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!