Kundli Tv- ये ग्रह आपको बना सकता है दुनिया का सबसे GENIUS इंसान

Edited By Jyoti,Updated: 31 Oct, 2018 06:11 PM

jupitar can make you genius

ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मौज़ूद सभी ग्रह उसके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं। कहा जाता है कि नवग्रह के प्रत्येक ग्रह का अपना अलग महत्व और अच्छा-बुरा असर है। अगर ये ग्रह किसी की भी कुंडली में बैठ जाते हैं तो उसे शुभ फलों के साथ-साथ...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मौज़ूद सभी ग्रह उसके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं। कहा जाता है कि नवग्रह के प्रत्येक ग्रह का अपना अलग महत्व और अच्छा-बुरा असर है। अगर ये ग्रह किसी की भी कुंडली में बैठ जाते हैं तो उसे शुभ फलों के साथ-साथ अशुभ फल भी प्रदान करते हैं। आज हम बात कर रहे हैं गुरु ग्रह के बारे में, जिसे बुद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिष के अनसुार अगर किसी को कुंडली में इस ग्रह की स्थिती कमज़ोर हो जाती है तो इससे व्यक्ति की परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं, क्योंकि किसी भी चीज को बृहस्पति विशाल रूप देता है। ज्योतिष की मानें तो इंसान की जिंदगी में होने वाली हर बड़ी घटना का कारक बृहस्पति हो सकता है।
PunjabKesari
आइए जानते हैं कि आपकी जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है गुरु ग्रह-
PunjabKesari
नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है। 
बृहस्पति का रंग पीला है, जो धन और ज्ञान से जुड़े मामलों को नियंत्रित करता है।
सोना, तिजोरी, कानून, धर्म, मंत्र और संस्कार बृहस्पति के अधीन हैं।
पाचन तंत्र, पेट और उम्र की सीमा से है बृहस्पति का संबंध।
बृहस्पति के कारण ही मोटापा घटता और बढ़ता है।
पांच तत्वों में आकाश तत्त्व का अधिपति है बृहस्पति।
बृहस्पति का प्रभाव बहुत बड़ा और विराट होता है।
महिलाओं के विवाह की पूरी जिम्मेदारी बृहस्पति से ही तय होती है। 
PunjabKesari
हर इंसान सेहतमंद रहना चाहता है, सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन कुंडली का कमज़ोर बृहस्पति सेहत पर बड़ा खतरा बनकर मंडराता है। अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है, तो अचनाक आपका वजन बढ़ सकता है. हम बताते हैं कि कैसे आपको मोटापे का शिकार बना सकता है कमजोर बृहस्पति और क्या है इससे बचने का उपाय..
PunjabKesari
शरीर में वसा इकट्ठा करने की क्षमता बृहस्पति के पास होती है।
लग्न या लग्न के स्वामी पर बृहस्पति का असर हो तो बढ़ता है मोटापा।
बृहस्पति कमजोर हो, तो खाने की गलत आदत से मोटापा बढ़ता है।
लग्न के आस-पास बृहस्पति हो, तो अनुवांशिक कारणों से मोटापा बढ़ता है। 
बृहस्पति पर पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो बीमारी से मोटापा बढ़ता है। 
PunjabKesari
बृहस्पति के उपाय
एकादशी का उपवास रखें।
खाने में नींबू और दही जरूर शामिल करें।
रोज सुबह और शाम को बृहस्पति के मन्त्र का जाप करें।
मंत्र होगा- 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' ।
क्या वाकई लक्ष्मण थे राम की मौत की वजह !(देखें VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!