महंगे रत्न नहीं ये सरल उपाय करेंगे ग्रह दोष खत्म

Edited By Jyoti,Updated: 25 Aug, 2019 12:58 PM

jyotish upay to remove grah dosh from kundli

कुंडली के ग्रह दोषों को शांत करने के लिए ज्योतिष और लाल किताब में कई तरह के उपाय बताए गए हैं | जिनमें से एक उपाय रत्न धारण करना भी बताया जाता है | लेकिन अगर मनुष्य अमूल्य रत्न धारण करने में सक्षम नहीं है तो कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो जातक के लिए...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कुंडली के ग्रह दोषों को शांत करने के लिए ज्योतिष और लाल किताब में कई तरह के उपाय बताए गए हैं | जिनमें से एक उपाय रत्न धारण करना भी बताया जाता है | लेकिन अगर मनुष्य अमूल्य रत्न धारण करने में सक्षम नहीं है तो कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो जातक के लिए कारगर सिद्ध हो सकती हैं | बता दें कि हर ग्रह के लिए एक-एक जड़ी-बूटी बताई गई है|. ज्योतिषों की मानें तो विधि-‍विधान से धारण की गई जड़ी भी रत्न के समान ही फलकारक होती है |
PunjabKesari, solar system, planets
अनिष्ट ग्रहों की शांति के लिए जड़ी

सूर्य पीड़ाकारक हो तो बेलपत्र की जड़ गुलाबी डोरे में रविवार को धारण करें।

चंद्र पीड़ाकारक हो तो क्षीरणी(खिरनी) की जड़ सफ़ेद डोरे में धारण करें।

मंगल पीड़ाकारक हो तो अनन्तमूल की जड़ लाल डोरे में मंगलवार को धारण करें।

बुध पीड़ाकारक हो तो विधारा की जड़ हरे डोरे में बुधवार को धारण करें।
PunjabKesari, plants, tree roots
गुरु पीड़ाकारक हो तो केले की जड़ पीले डोरे में गुरूवार को धारण करें।

शुक्र पीड़ाकारक हो तो सरपंखा या सरकंडे की जड़ सफेद डोरे में शुक्रवार को धारण करें।

शनि पीड़ाकारक हो तो बिच्छू की जड़ काले डोरे में शनिवार को धारण करें।

राहु पीड़ाकारक हो तो सफेद चंदन नीले डोरे में बुधवार को धारण करें ।

केतु पीड़ाकारक हो तो असगंध की जड़ आसमानी डोरे में गुरूवार को धारण करें ।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!