Kundli Tv- करवा चौथ: पति-पत्नी कर लें एक-दूसरे से ये 5 वादे, सात जन्मों तक नहीं छूटेगा साथ

Edited By Jyoti,Updated: 25 Oct, 2018 12:52 PM

karva chauth special

27 अक्टूबर 2018 कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व की धूम पूरे भारत में देखने को मिलती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
27 अक्टूबर 2018 कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व की धूम पूरे भारत में देखने को मिलती है। करवा चौथ महिलाओं का पर्व माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन व्रत रखती हैं। यह व्रत पति-पत्नी के बीच आपसी रिश्ते को मज़बूत बनाने और एक-दूजे के प्रति सम्मान जगाने का प्रतीक है। इस भावना के साथ कि 'मैं तुम्हारे साथ हूं, हर परिस्थिति में, हर घड़ी'। तो अगर आप भी अपने सात जन्मों के इस रिश्ते को और मज़बूत करना चाहते हैं तो पति-पत्नी दोनों को ये 5 संकल्प ज़रूर लेने चाहिए ताकि ताउम्र उनका प्यार बना रहे। 
PunjabKesari
कहा जाता है कि पुरुष व स्त्री सिक्के के दो पहलू समान हैं। उनका पारस्परिक संयोग सृजन और जीवन जैसे महत्वपूर्ण तत्वों को बनाए रखने में सक्षम है। हर व्यक्ति अपने जीवनसाथी को सर्वगुण संपन्न देखना चाहता है, किंतु उसका यह सपना तभी साकार हो सकता है,जबकि दोनों ओर से संभावनाओं की अभिव्यक्ति धनात्मक रूप में हो। कोई भी व्यक्ति खुद में संपूर्ण नहीं हो। इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं। अतः आवश्यक है कि अपने जीवनसाथी के आवश्यक गुणों को परखें व उन्हें उचित सम्मान दें।

हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ होना मानव का सबसे पहला महत्वपूर्ण कर्तव्य है। कहा जाता है कि आपसी सहयोग संबंधों को मधुर बनाने का सुगम काम करता है। अतः हर बिंदु पर आपसी समझौते द्वारा उचित निवारण करने का भरसक प्रयास करें।
PunjabKesari
हर व्यक्ति की विचारधारा, स्वभाव उसकी व्यक्तिगत विशेषता होती है। इसलिए कोशिश करें कि आपसी छोटी-मोटी नोक-झोंक को बात का बतंगड़ या राई का पहाड़ न बनाएं। कहते हैं कि यह क्रिया आग में घी का काम करती है।
PunjabKesari
कहते हैं कि जब पति-पत्नी के आपसी संबंधों के बीच कोई तीसरा व्यक्ति हर बात पर अपनी राय देने लगता है तो रिश्तों में कड़वाहट आनी शुरू हो जाती है। ऐसी परिस्थिति से बचने का सबसे बढ़िया उपाय यह है कि पति-पत्नी दोनों ही यह महसूस करें कि वे सिर्फ एक-दूसरे के लिए हैं। प्रायवेसी की महत्ता को कायम रखें व आपसी विश्वास को सदैव प्राथमिकता दें। लोगों से खूब घुलें-मिलें किंतु अपने निजी मसलों में बोलने का हक किसी को भी न दें।
PunjabKesari
शादी जैसा अटूट प्रेम बंधन तभी जीवंत रह सकता है जब दोनों पक्ष अपने सच्चे वादे पूरे करने की कसम खाते हैं और उसे साकार रूप प्रदान भी करते हों। प्यार की यह नाज़ुक डोर विश्वास, आपसी प्रेम व सामंजस्य से जुड़ी होती है। ऐसे में किसी दूसरे के सामाजिक या पारिवारिक दबाव में आकर जीवनसाथी से धोखा करना सरासर बेईमानी है, जिससे आपसी विश्वास को ठेस पहुंचती है।
घर में यहां रखा dustbin देता है मुसीबतों को दावत(VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!