Sawan 2021: मंहगे हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती में शामिल होने के देने होंगे 1500 रुपये

Edited By Jyoti,Updated: 25 Jul, 2021 09:40 AM

kashi vishwanath mandir revised rates increased in month of sawan

आज से यानि 25 जुलाई को इस वर्ष के श्रावण मास आगाज़ हो गया है। जिसके साथ ही देश में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में भक्तों का सैलााब देखने को मिलता है। चूंकि यह मास भगवान शंकर का प्रिय माना जाता है इ

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज से यानि 25 जुलाई को इस वर्ष के श्रावण मास आगाज़ हो गया है। जिसके साथ ही देश में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में भक्तों का सैलााब देखने को मिलता है। चूंकि यह मास भगवान शंकर का प्रिय माना जाता है इसलिए लोग सावन के मास में विभिन्न प्रकार से शिव पूजा करते हैं। तो वहीं  द्वादश ज्योतिर्लिंगों श्रीकाशी विश्वनाथ की मंगला आरती दे शभर में चर्चित है। लगभग प्रत्येक शिव भक्त सावन में काशी विश्वनाथ की मंगला आरती की कामना रखता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष सावन में बड़ी मात्रा में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती में शामिल होने के लिए आते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या दर्शन करने के लिए आएगी। लेकिन इस बार बाबा विश्वनाथ के भक्तों को मंगला आरती में शामिल होने और सुगम दर्शन के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पिछले साल की तुलना में मंगला आरती में शामिल होने के लिए दरों में इजाफा कर दिया है। बताया जा रहा है आने वाले सावन के पहले सोमवार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन भर मंगला आरती करने आने वाले श्रद्धालुओं को 1500 रुपये देने होंगे, जो कि पिछले वर्ष 1200 रुपये था। तो वहीं सोमवार को छोड़ अन्य दिनों में मंगला आरती में शामिल होने के लिए 700 रुपये देने होंगे। बता दें पिछले वर्ष 600 रुपये था। मंदिर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि नए दर सिर्फ सावन माह में ही प्रभावी रहेगी।

अतिरिक्त सुविधाओं के कारण बढ़ाया गया रेट 
विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक ने रिवाइज्ड रेट जारी कर दी है। तो वहीं मंदिर के सीईओ ऑफिसर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नई रेट के अनुसार एक शास्त्री के साथ रूद्राभिषेक कराने पर 700 रुपये शुल्क देना होगा तथा पंच शास्त्री के साथ रुद्राभिषेक कराने पर 2100 रुपए देने होंगे। एक दिन में 32 शास्त्री से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाने के लिए एक लाख रुपए देने होंगे। जबकि पांच दिनों तक 7 शास्त्री से महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने के लिए 51 हजार रुपए। बताया गया है कि मंगला आरती में रेट बढ़ाने का कारण उन्होंने दी जाने वाली अतिरिक्त सुविधा है। कहा गया कि मंदिर में एलईडी लाइट्स लगाई जा रही हैं, परिसर में बैठने की व्यवस्था जा रही है। कोविड नियमों के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा।

सावन के सोमवार होंगे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में ये श्रृंगार- 
पहले सोमवार (26 अगस्त)
को शिव श्रृंगार
दूसरे सोमवार (02 अगस्त) को शिव-पार्वती श्रृंगार
तृतीय सोमवार (09 अगस्त) को अद्र्धनारीश्वर श्रृंगार 
चौथे सोमवार (16 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार 
पांचवें सोमवार यानी पूर्णिमा पर शिव-पार्वती-गणेश की चल प्रतिमाओं का झूला श्रृंगार होगा।

सावन मास में तय देवालय शुल्क 
मंगला आरती
(सावन के सामान्य दिनों में)- 700 रुपये 
मंगला आरती (प्रत्येक सावन सोमवार)- 1500 रुपये 
दर्शन (सावन के सामान्य दिन में)- 500 रुपये 
दर्शन (प्रत्येक सावन सोमवार)- 750 रुपये 
सप्तर्षि आरती- 200 रुपये 
सन्यासी भोग (सावन सोमवार)- 7,500 रुपये
श्रृंगार (प्रत्येक सावन सोमवार)- 15000 रूपये 
पूर्णिमा श्रृंगार के लिए- 3700 रुपये 
अखंडदीप के लिए- 700 रुपये

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!