Wallet में रखें इनमें से कोई 1 चीज, मां लक्ष्मी बरसाएंगी आप पर धन की वर्षा

Edited By Jyoti,Updated: 02 Apr, 2018 12:49 PM

keep in wallet any of these 1 thing maa laxmi will solve all money problems

चाहे स्त्री हो या पुरुष हर किसी के पास पर्स तो जरूर होता है, जिसमें पैसों के अलावा भी वो बहुत सी चीजें रखते हैं। ज्यादातर लोगों की ये शिकायत होती है कि उनके पर्स में  पैसे आते ही खत्म हो जाते हैं या फिर उनका खर्चा दिन भर दिन बढ़ता जाता है,

चाहे स्त्री हो या पुरुष हर किसी के पास पर्स तो जरूर होता है, जिसमें पैसों के अलावा भी वो बहुत सी चीजें रखते हैं। ज्यादातर लोगों की ये शिकायत होती है कि उनके पर्स में  पैसे आते ही खत्म हो जाते हैं या फिर उनका खर्चा दिन भर दिन बढ़ता जाता है, जिसके चलते न चाहते हुए भी उनको ज्यादा पैसे खर्चने पड़ते हैं। तो यदि आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपके लिए निम्न बताई जाने वाली वातें लाभदायक साबित हो सकती हैं। 


अगर आप चाहते हैं कि आप समृद्ध रहें और धन की कमी नहीं हो तो इसके लिए अपने पर्स में कुछ शुभ वस्तुएं रखें। 


ये हैं वो शुभ चीजें
कमल के फूल को शुभ माना जाता है। इसे सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है।
 

पीपल का एक पत्ता लीजिए और उसे पानी से धोकर अपने पर्स में बिना मोड़े हुए रखें।


7 पीले रंग की समुद्री सीपियां अपने वॉलेट में रखें।


घर से निकलते समय अपने वॉलेट में अक्षत रखें फिर जब मंदिर जाएं तो लक्ष्मी मां को अक्षत अर्पित कर दें।


भगवान विष्णु की सेवा करते हुए मां लक्ष्मी का छोटा सा चित्र अपने पर्स में रखें। इसे बहुत शुभ माना जाता है।


पर्स में श्रीयंत्र रखने से आपके अंदर सकारात्मकता आएगी और स्वस्थ महसूस करेंगे। श्रीयंत्र से जीवन में सकारात्मक विचार आते हैं।


जब घर में पूजा के दौरान लघु नारियल इस्तेमाल किया जाए तो उसे पूजा के बाद अपने पास रख लें। अगर यह आफके वॉलेट में नहीं आ पाता है तो अपने बैग में रख लें।

 

अपने वॉलेट में सफेद रंग का ओवल स्टोन रखें। यह आपको पॉजिटिव और खुश रखने में मदद करता है। 


20 रुपए का एक नोट और एक रुपए के दो सिक्के सफेद रंग के पर्स में रखें लेकिन इन्हें इस्तेमाल न करें।


अगर पर्स या वॉलेट में चॉकलेट या किसी और चीज का रैपर है तो उसे फेंक दें। इसके अलावा पुराने बिल, गैर जरूरी चीजों को भी पर्स से हटा दें। रोज अपने पर्स को साफ करें।


कभी भी पर्स को फर्श पर न रखें। इसे थोड़े ऊंचे स्थान पर रखें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पर्स आपके पैरों से न टकराए नहीं।


कभी भी बैग में पैसे इधर-उधर ना फेंकें खासकर सिक्के। ऐसा करना धन का अपमान माना जाता है। इन सब सामानों के लिए बैग में अलग सी जेब बनवा लें।


किसी चीज को निकालने से पहले पर्स में हाथ डालकर देर तक टटोलना बुरा वास्तु माना जाता है। चाबियों के लिए पर्स में अलग से जगह बना लें। 


पर्स में आॅड नंबर में गोमती चक्र रखने से वित्तीय और मानसिक मजबूती आती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!