पूजा के दौरान बच जाएं ये चीज़ें तो पढ़ें ये जानकारी

Edited By Jyoti,Updated: 28 May, 2022 01:23 PM

keep these things in mind after worship

घर में जब भी छोटी या बड़ी पूजा करवाते हैं तो थोड़ी बहुत उसकी सामग्री बच जाती है। जैसे कि चावल, मौली, कुमकुम। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस बची हुई सामग्री का क्या करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको इसी से जुड़े

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
घर में जब भी छोटी या बड़ी पूजा करवाते हैं तो थोड़ी बहुत उसकी सामग्री बच जाती है। जैसे कि चावल, मौली, कुमकुम। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस बची हुई सामग्री का क्या करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको इसी से जुड़े जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे बची हुई पूजा सामग्री से सुख-समृद्धि और वैभव पा सकते हैं।अधिकांश लोग पूजा में बची हुई सामग्री को किसी पहती नदी में प्रवाह कर देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं कि सभी सामग्री के बारे में-

अक्षत 
पूजन संपन्न होने के बाद जो अक्षत थाली में बचा रह जाएं उन्हें घर में रखे गेहूं-चावल आदि में मिला दें। इससे घर हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहेगा।  अब बात करते हैं चुनरी की। इसे अपने घर की अलमारी में कपड़ों के साथ रखें ताकि माता के आशीर्वाद से हम रोज़ नए कपड़े पहन सकें और माता की कृपा हम पर बनी रहे।
PunjabKesari अक्षत, बिंदी, मेहंदी, नारियल, पुष्प, हार, Flower, Hindu worship, Hindu Pujan, Hindu Worship Rules, Hindu Pujan Rules, Coconut, Mehndi, Akshat, Hindu Worship Rules in Hindi
बिंदी और मेहंदी
इसी तरह बिंदी और मेहंदी जो बच जाती है तो उसे कुंवारी लड़कियों और विवाहित स्त्रियों को लगाना चाहिए। माना जाता है कि इससे कुंवारियों  को योग्य वर और विवाहिताओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
PunjabKesari अक्षत, बिंदी, मेहंदी, नारियल, पुष्प, हार, Flower, Hindu worship, Hindu Pujan, Hindu Worship Rules, Hindu Pujan Rules, Coconut, Mehndi, Akshat, Hindu Worship Rules in Hindi

नारियल
हर पूजा में इस्तेमाल होने वाले नारियल की। इसे सहेज कर न रखें। बल्कि फोड़कर उसका प्रसाद बांट दें। यदि ऐसा नहीं करना है तो हवन में पूरा नारियल होम दें अन्यथा उसे लाल या सफेद कपड़े में बांधकर पूजा वाले स्थान पर रखें। तो वहीं अगर बात करें मौली या रक्षा सूत्र की तो पूजन से बचे हुए रक्षा सूत्र को घर की अलमारी या दुकान की तिजोरी पर बांध सकते हैं।तो वहीं पूजन शुरू करने से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा की जाती है। प्रतीकात्मक रूप से हम गणेशजी की स्थापना करते हैं। पान पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर गोल सुपारी रखकर जनेऊ पहनाते हैं। पूजन के बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर रखें ताकि धन की बरकत बनी रहे। 
PunjabKesari अक्षत, बिंदी, मेहंदी, नारियल, पुष्प, हार, Flower, Hindu worship, Hindu Pujan, Hindu Worship Rules, Hindu Pujan Rules, Coconut, Mehndi, Akshat, Hindu Worship Rules in Hindi

पुष्प-हार
इन्हें फेंके नहीं बल्कि घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें। पुष्प हार जब पूरी तरह मुरझा जाएं तो गमले या बगीचे  में इन्हें फैला दें। ये नए पौधे के रूप में आपके साथ रहेंगे।कुमकुम : किसी भी देवी-देवता का पूजन बिना कुमकुम के अधूरा माना जाता है। पूजन के बाद बचे हुए कुमकुम को महिलाएं अपनी मांग में लगाएं, इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। घर में जब भी कोई नई वस्तु की खरीदारी हो, तब उसका पूजन इसी कुमकुम से करने पर धन-वैभव में वृद्धि की मान्यता है।
PunjabKesari अक्षत, बिंदी, मेहंदी, नारियल, पुष्प, हार, Flower, Hindu worship, Hindu Pujan, Hindu Worship Rules, Hindu Pujan Rules, Coconut, Mehndi, Akshat, Hindu Worship Rules in Hindi
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!