करें कुछ ऐसा, जेब में टिकेगा पैसा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 May, 2018 01:02 PM

keep these things in your pocket

आमतौर पर लोग कहते हैं ये चीज मेरे लिए लकी है और ये तो बहुत अनलकी है। इसके पीछे नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा होती है, जो शुभ-अशुभ का एहसास करवाती है।

आमतौर पर लोग कहते हैं ये चीज मेरे लिए लकी है और ये तो बहुत अनलकी है। इसके पीछे नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा होती है, जो शुभ-अशुभ का एहसास करवाती है। इसका प्रभाव आपके पर्स या जेब पर भी पड़ता है। कुछ लोग सुबह घर से निकलते वक्त हरे भरे नोटों से अपना पर्स भर कर चलते हैं लेकिन शाम को कुछ सिक्के बचते हैं। ये भी एक वास्तुदोष हो सकता है। पर्स में पैसों के अलावा अनावश्यक सामान नहीं रखना चाहिए जैसे चाकू, फटे-पुराने नोट, कैंची, पुराने बिल, विजिटिंग कार्ड, मृत व्यक्ति की तस्वीर, जंगली जानवर, अनावश्यक कागज, दवाई की पुरानी पर्चियां धार्मिक वस्तु , देवी-देवताओं के चित्र और दवाईयां। आमदनी बढ़ने में ये चीजें सबसे बड़ा रोड़ा हैं और राहू का अशुभ प्रभाव भी बढ़ता है। श्री रामायण में कहा गया है लालची व्यक्ति के पास कभी धन नहीं ठहरता। अत: कभी लालच न करें।

पर्स में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए, सलीके से सामान रखना चाहिए। 

श्रीयंत्र या मां लक्ष्मी की बैठी मुद्रा में कागज की तस्वीर रखें, जेब हमेशा भरी रहेगी।

पर्स को पैंट की पिछली जेब में नहीं रखना चाहिए, लक्ष्मी नाराज होती हैं।

फटा-पुराना या गंदा पर्स शनि के अशुभ प्रभाव को बढ़ावा देता है, धन को कभी भी बढ़ने नहीं देता।

पर्स को अपने स्थान अपवित्र स्थानों पर न लेकर जाएं, आर्थिक समस्या कभी खत्म नहीं होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!