पंचांग से जानिए क्या 2 सितंबर को भी मना सकते हैं हरतालिका तीज ?

Edited By Jyoti,Updated: 01 Sep, 2019 09:53 AM

know from the almanac teej can also be celebrated on september 2 as well

सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर साल हरतालिका तीज का ये पर्व भाद्रपद की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर साल हरतालिका तीज का ये पर्व भाद्रपद की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मगर इस बार इसे लेकर ज्योति विद्वानों के बीच थोड़ी कन्फ्यूज़न यानि मतभेद चल रहा है कि ये पर्व आज यानि 1 सितंबर को या 2 सितंबर को मनाया जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि पंचांग के अनुसार कब मनाई जानी चाहिए हरतालिका तीज।
PunjabKesari, Hartalika teej, हरतालिका तीज, शिव पूजन, देवी पार्वती, Lord Shiva, Devi Parvati, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, shubh muhurat, puja vidhi
पंचांग के अनुसार इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी एक ही तारीख को पड़ रही है। जिस कारण ये समस्या बनी हुई है कि तृतीया कब से शुरू होकर कब तक चलेगी।

बता दें इस बार तृतीया तिथि 1 सितंबर रविवार को सुबह प्रातः 8 बजकर 27 मिनट से रात्रि 4 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। 2 सितंबर को उदया तिथि चतुर्थी होगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। जिसके साथ ही गणेश चतुर्थी का आरंभ हो जाएगा।

तीज और चतुर्थी का विशेष महत्व है, क्योंकि तीज पार्वती की तिथि है और चतुर्थी गणेश जी की। इसलिए 2 सितंबर को चतुर्थी के साथ तीज का व्रत रखा जाएगा।
PunjabKesari, Ganesh chaturthi, गणेश चतुर्थी
वहीं एक दूसरी मान्यता के अनुसार तृतीया तिथि 2 सितंबर को सुबह 4.56 तक रहेगी। इस दृष्टि से हरतालिका तीज रविवार 1 सितंबर को मान्य रहेगी। चूंकि उदय काल में 2 सितंबर को चतुर्थी रहेगी।

तो वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार 2 सितंबर सोमवार को ही उदया तिथि होने से तृतीया मानी जाएगी। साथ ही द्वितीया तिथि के साथ तृतीया तिथि होने पर कोई व्रत का फल पूर्ण नहीं होता है। वहीं तृतीया व चतुर्थी तिथि की युक्ति में व्रत को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसलिए हरतालिका तीज 2 सितंबर को मनाना भी फलदायक साबित होगा।
PunjabKesari, Hartalika teej, हरतालिका तीज, शिव पूजन, देवी पार्वती, Lord Shiva, Devi Parvati, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, shubh muhurat, puja vidhi

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!