KundliTv- आईए जानें, स्वर्ग का सुख कैसे मिलता है

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jul, 2018 11:38 AM

kundlitv learn how to get the happiness of heaven

एक संत महात्मा की बात याद आ गई। वह कह रहे थे कि मस्ती शराब में नहीं बल्कि मनुष्य के अंदर मौजूद है। मनुष्य की मस्ती अर्थात आनंद की अवस्था चिंताओं और दुखी करने वाली बातों से घिरी रहती है।

PunjabKesari

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari
एक संत महात्मा की बात याद आ गई। वह कह रहे थे कि मस्ती शराब में नहीं बल्कि मनुष्य के अंदर मौजूद है। मनुष्य की मस्ती अर्थात आनंद की अवस्था चिंताओं और दुखी करने वाली बातों से घिरी रहती है। इसलिए मनुष्य इसका अनुभव नहीं करता है। शराब पीने से मनुष्य की चिंताएं और दुख कुछ पल के लिए कम हो जाते हैं और वह अपने आपको शहंशाह समझने लगता है। वह आनंद का अनुभव करने लगता है जोकि उसकी मस्ती की अवस्था को प्रकट करता है। बात बेशक कुछ अजीब-सी लगती है परन्तु गहराई से सोचने पर इस बात में कुछ वजन लगता है। 

PunjabKesari
एक मूर्तिकार से किसी ने कहा कि आप तो कमाल के कारीगर हो। बेकार पड़े पत्थरों को इतनी सुन्दर मूर्ति में बदल देते हो। मूर्तिकार ने कहा कि इसमें मेरा कोई विशेष कमाल नहीं है। सुन्दर मूर्ति तो पहले से ही पत्थर में मौजूद होती है। मैं तो वह फालतू पत्थर जिससे मूर्ति ढकी होती है, एक तरफ कर देता हूं और सुन्दर मूर्ति प्रकट हो जाती है। 
इन सब बातों से एक बात साफ होती है कि स्वर्ग भी हमारे अंदर हो सकता है। जब हम लोग गाना सुनते हैं तो वही गाना किसी को बहुत अच्छा लगता है और वही गाना सुनकर किसी का सिरदर्द करने लगता है। तो एक बात तो साफ है कि सुख और दुख दोनों हमारे अंदर ही हैं। बस हमको जरूरत है इनको जानने की। चीनी के बारे में आप लोगों को पता होगा कि यह बहुत मीठी होती है लेकिन जिसको मलेरिया होता है उसको बहुत ही बुरी लगती है। इससे यह सिद्ध होता है कि हमारी मानसिक, भौतिक और आत्मिक अवस्था का संसार के ठीक और गलत होने में बहुत बड़ा हाथ है।

PunjabKesari
हम लोगों की स्वर्ग के बारे में धारणा यही बनी होती है कि यह मरने के बाद मिलता है। बहुत कठिनाई से प्राप्त किया जाता है। बहुत बड़ी तपस्या करनी पड़ती है। एक बहुत ही प्रसिद्ध लेखक ने लिखा है कि अगर आपको मरने के बाद स्वर्ग में रहना है तो आपको मरने से पहले भी रहना होगा। गीता में भी कहा गया है जिसका लोक सुखी उसका परलोक भी सुखी है।

PunjabKesari
इन सब बातों से यही पता चला है कि स्वर्ग और नरक सब यहीं पर है। अब यह आपको सोचना है कि आपको यहां पर कैसे जीना है।

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!