Gangasagar Mela: मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा सागर में डुबकी लगायी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jan, 2023 12:27 PM

lakhs of devotees arrive at gangasagar for holy dip

हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगा सागर में मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी। पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री ने रविवार को इसकी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगा सागर में मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी। पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान का महुर्त शनिवार शाम 6:53 बजे से शुरू हुआ और रविवार सूर्यास्त तक था। मंत्री अरूप बिस्वास ने बताया कि रविवार शाम चार बजे तक पिछले कुछ दिनों में देशभर से 51 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा सागर आए हैं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उन्होंने बताया कि और 10 लाख लोग गंगा सागर पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगायी और कपिल मुनि आश्रम में पूजा की। उन्होंने बताया कि इस साल के गंगा सागर मेले में अभी तक दिल का दौरा पड़ने से सात लोगों की मौत हुई है। इनमें से उत्तर प्रदेश के दो लोगों की मौत रविवार को हुई है। वहीं, विभिन्न कारणों से बीमार हुए 125 श्रद्धालुओं का इलाज सागर द्वीप के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, 25 अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण शनिवार रात आठ बजे से रविवार सुबह नौ बजे तक गंगा सागर द्वीप तक जाने वाली नौकाओं के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई थी।

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!