Kundli Tv- जानें, कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Aug, 2018 09:55 AM

learn when will be celebrated janmashtami

मान्यता है कि द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसी कारण शास्त्रों में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन अद्र्धरात्रि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उल्लेख मिलता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
मान्यता है कि द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसी कारण शास्त्रों में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन अद्र्धरात्रि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उल्लेख मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर मनाया जाने वाला पावन पर्व जन्माष्टमी भारत भूमि पर मनाया जाने वाला ऐसा त्यौहार है जिसे अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में कई स्थानों पर बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। 
PunjabKesari
भारतीय धर्म-शास्त्रों में एक बात कही गई है कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेते हैं और पापों से विश्व को मुक्त करवाते हैं। इसी तरह द्वापर युग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेकर धरती को कंस नामक पापी राक्षस से मुक्ति दिलाई थी। भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को ही हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के पर्व के तौर पर मनाया जाता है।
PunjabKesari
2018 में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उलझन बनी हुई है। कुछ विद्वानों का कहना है की बाल गोपाल का जन्मदिन 2 सितंबर को मनाया जाना चाहिए तो अन्य का मानना है कि 3 सितंबर को इसे मनाएं। इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी रात 8 बजकर 47 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 3 सितंबर की रात 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। 2 सितंबर को स्मार्त पंथ से संबंध रखने वाले कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाएंगे और 3 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय कृष्ण जन्मोत्सव बड़े उत्हास से मनाएंगे। गृहस्थ 2 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करेंगे।
PunjabKesari
क्या आप भी हैं बदनामी के शिकार तो शनिवार को करें ये काम (देखें Video)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!