Lighting Tips for Every Room: यूं करें घर में उपयुक्त ‘प्रकाश’ की व्यवस्था

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jul, 2022 11:25 AM

lighting tips for every room

कम रोशनी वाले कमरों व घरों में रहने से हमारा एनर्जी लैवल और मूड दोनों प्रभावित होते हैं। हमारी आंखों पर जोर पड़ता है जिससे आंखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में घर के हर कमरे में जरूरी मात्रा में

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Best lighting for your home: कम रोशनी वाले कमरों व घरों में रहने से हमारा एनर्जी लैवल और मूड दोनों प्रभावित होते हैं। हमारी आंखों पर जोर पड़ता है जिससे आंखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में घर के हर कमरे में जरूरी मात्रा में लाइट का होना बहुत आवश्यक है। इन टिप्स की मदद से आप अपने घर को ज्यादा रोशनदार दिखा सकते हैं : 

PunjabKesari Lighting Tips for Every Room
पढ़ने के समय, टेबल लैंप का प्रयोग कर सकते हैं और इसमें तेज प्रकाश होना चाहिए। बैठक में फैंसी लाइटें हो सकती हैं जिससे समय अनुसार और मूड के अनुसार उनके रंग बदले जा सकते हैं। 

PunjabKesari Lighting Tips for Every Room
बड़े शीशे का इस्तेमाल खूबसूरती से किया जाएं तो आसानी से आप कमरे में रोशनी बढ़ा सकते हैं। शीशे के रिफ्लेक्शन से कमरे में लाइट अधिक लगती है।

PunjabKesari Lighting Tips for Every Room
कमरे में सफेद रंग की दीवारें या ऑफ व्हाइट रंग के पर्दे न केवल कमरे को रोशनदार बनाते हैं बल्कि इसे बड़ा लुक देने में भी मदद करते हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

हरा रंग ऐसे इस्तेमाल करें, कमरे के उस हिस्से में जिधर अंधेरा अधिक लगे वहा पर हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे हिस्से में पौधे रख सकते हैं जिससे कमरे में लाइट का बैलैंस बना रहेगा।
PunjabKesari Lighting Tips for Every Room
हल्के पर्दे का इस्तेमाल करें, नैट व शीर कर्टन बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे कमरे में आने वाली रोशनी बढ़ जाती है।

घर में कम सामान रखें, घर में बहुत अधिक फर्नीचर या सामान न रखें। जिस कमरे में अंधेरा ज्यादा हो उसमें तो कम से कम फर्नीचर रखें जिससे स्पेस और लाइट अधिक महसूस हो।

PunjabKesari kundli



 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!