Lips को देखकर भी जान सकते हैं उसकी नेचर व किस्मत!

Edited By Jyoti,Updated: 09 Jun, 2022 06:13 PM

lips facts in samudrik shastra

समुद्र शास्त्र के अनुसार हम किसी भी इंसान के हाथ, पैर, नाक व बाकि शरीर के अंगों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इंसान कैसा होगा लेकिन ये ही नहीं आपके शरीर के अंग आपको ये भी बता सकते हैं आप

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
समुद्र शास्त्र के अनुसार हम किसी भी इंसान के हाथ, पैर, नाक व बाकि शरीर के अंगों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इंसान कैसा होगा लेकिन ये ही नहीं आपके शरीर के अंग आपको ये भी बता सकते हैं आप कितने किस्मत वाले हैं और आपको जिंदगी में क्या क्या मिलेगा। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं होंठो के बारे में। जी हां, आपके होठों का रंग, होठों की शेप आपके बारें में बहुत कुछ बयां करती है। 

सबसे पहले बात करते हैं लाल रंग के होंठों की। समुद्र शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के होंठ का रंग लाल होता है वह काफी गुस्से वाली होते हैं। हालांकि, ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर काफी उत्तेजित हो जाते हैं। इन लोगों को साहस की कोई कमी नहीं होती। पढ़ाई लिखाई में भी ये लोग खूब माहिर होते हैं। ऐसे लोग अपने दम पर ही सब कुछ हासिल करते हैं फिर चाहे वो धन हो या पहचान।
PunjabKesari Lips Astrology, Lips, Nature by Lips, Lips Facts In Samudrik Shastra, Samudrik Shastra Facts in Hindi, Jyotish Shastra, Astrology in Hindi, Jyotish Gyan in Hindi, Dharm
ब्राउंन होंठों की बात करें तो,  जिस स्त्री के डार्क कलर के होते हैं वो लड़कियां बुद्धिमान, पढ़ने में तेज, अधिक वार्तालाप करने वाली, तेज तर्रार व अपने पति की सेवा करने वाली होती है।

गुलाबी होंठ, समुद्र शास्त्रल के अनुसार जिन लड़कियों के होंठ गुलाबी होते हैं वो बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग तेज दिमाग और अच्छेर दिल वाले होते हैं। ये लोग अपने कामों के कारण मान-सम्माहन पाते हैं। स्वरभाव से दयालु होते हैं और हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं।

बताते चलें, छोटे होंठ वाले लोग जातक काफी दिखावा करते हैं। इनके पास पर्याप्तक पैसा रहता है लेकिन वे दिखावा उससे कहीं ज्याोदा करते हैं। इनके साथ कभी-कभी खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी स्थिति बन जाती है। उनकी ये बुरी आदत कई बार लोगों को इनसे दूर कर देती है। ऐसे लोग टैलेंटेड और मेहनती होने के बाद भी पर्याप्ते तरक्कीब नहीं कर पाते हैं।
PunjabKesari Lips Astrology, Lips, Nature by Lips, Lips Facts In Samudrik Shastra, Samudrik Shastra Facts in Hindi, Jyotish Shastra, Astrology in Hindi, Jyotish Gyan in Hindi, Dharm
जिस स्त्री के नीचे वाले होंठों पे महीन बाल हों वह स्त्री अपने सास, ससुर की सेवा करने वाली तथा अपने पति प्रसन्न करने वाली होती है। ये कलात्मक कार्यो में काफी निपुण मानी जाती है। पहाड़ो की यात्रा करना इनका विशेष शौक होता है।

जिन महिलाओं का निचला होंठ मोटा हो, ऐसी महिलाएं प्यार पानेवाली होती हैं। ये लोगों से जितना प्यार भी करती हैं, उससे ज्यादा इन्हें मिलता है।

अंत में बात करते हैं, जिनके पतले होंठ हो और आगे की ओर झुके हों, मुंह बंद करने पर दोनों होंठों के बीच हलका सा गैप दिखाई दे, ऐसी महिलाएं स्वगतंत्र रहना पसंद करती हैं। ये किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं करतीं। ये स्त्रियां बेहद ईमानदार होती हैं और हमेशा खुश रहना पसंद करती हैं।
PunjabKesari Lips Astrology, Lips, Nature by Lips, Lips Facts In Samudrik Shastra, Samudrik Shastra Facts in Hindi, Jyotish Shastra, Astrology in Hindi, Jyotish Gyan in Hindi, Dharm
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!