SAWAN 2019: जानें, राशि अनुसार भोलेनाथ को लगाएं कौन सा भोग ?

Edited By Jyoti,Updated: 24 Jul, 2019 04:21 PM

lord shiva prashad bhog according to zodiac signs

अभी तक हम आपको ऐसे बहुत से उपाय व मंत्र आदि बता चुके हैं जिन्हें सावन में करके हर व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा बरस सकती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अभी तक हम आपको ऐसे बहुत से उपाय व मंत्र आदि बता चुके हैं जिन्हें सावन में करके हर व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा बरस सकती है। इसी कड़ी को न तोड़ते हुए हम आपको बताने वाले हैं आपकी राशि के अनुसार कुछ खास मंत्र। साथ ही बताएंगे कि आपको अपनी राशि के हिसाब से आपकी भोलेनाथ को किसका भोग लगाना चाहिए। बता दें ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जो भी अपनी राशि अनुसार भगवान शंकर को भोग लगाते हुए भोलेनाथ के खास मंत्रों का जाप करता है उसकी लाइफ की चल रही परेशानियां व आने वाली सभी टेंश्न भी दूर हो जाती है।

मनोवांछित फल पाने के लिए श्रावण माह में अपनी राशि के अनुसार शिव जी को भोग अर्पित करें-

मेष-
मेष राशि वालों आप शिव जी को गुड़ व शहद चढ़ाते हुए, ‘ॐ नम: शिवाय' का जप करें।
PunjabKesari, शहद, Honey
वृष-
वृष राशि वाले जातक महादेव को अक्षत, सफ़ेद तिल चढ़ाएं साथ ही ‘ॐ प्रवृत्तये नम:' का जाप करें।

मिथुन-
मिथुन राशि वाले व्यक्ति भगवान आशुतोष को गन्ने का रस चढ़ाएं, ध्यान रहे रस अर्पित करते हुए ‘ॐ लोकपालाय नम:' का जप करें।

कर्क-
कर्क वाले जटाधर शंकर को शुद्ध घी चढ़ाते हुए ‘ॐ खेचराय नम:‘ मंत्र का उच्चारण करें।

सिंह-
सिंह राशि वालों आप प्रलयकरता को अष्टगंध से स्नान करवाते हुए ‘ॐ अनघाय नम:' जपें।

कन्या-
कन्या राशि के लोग नागेश्वर भगवान को मालपुए का भोग लगाएं और ‘ॐ महाकायाय नम:' मंत्र जपें।
PunjabKesari, मालपुए व खीर, kheer malpua
तुला-
तुला वाले जगतपति देवाधि देव को मालपुए व खीर दोनों का भोग लगाएं और उसके बाद शिव जी के प्रतिमा या तस्वीर के सामने बैठकर ‘ॐ सर्वज्ञाय नम: का जाप करें।

वृश्चिक-
इस राशि के जातर जगदीश्वर को गुड़ पट्टी व तिल का भोग लगाकर ‘ॐ अनिमिषाय नम:‘ को एकाग्र मन से जपें।

धनु-
धनु वालों आप अनंत अविनाशी बेसन के लड्डू या बेसन की किसी भी प्रकार की मिठाई का भोग लगाएं और भोग लगवाते समय ‘ॐ अबलोगणाय नम:' का जप करें।

मकर-
मकर राशि के वाले जातक दयानिधि दानिश्वर को काले तिल चढ़ाएं और ‘ॐ बलवीराय नम:' का उच्चारण करें।

कुंभ-
कुंभ राशि के लोग भांग प्रिय शंभूनाथ को भांग ही अर्पित करें व साथ ही ‘ॐ भूतभावनाय नम:' मंत्र का जाप करें।

मीन-
मीन वालों आप सदाशिव को केसरयुक्त मिठाई यानि केसर के किसी मिष्ठाव का भोग लगाएं और ‘ॐ सुबिजाय नम:' का उच्चारण करें।
PunjabKesari, Ras malayi, Ras malai, रस मलाई
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!