इस पूजन विधि से करें मां कात्यायनी को प्रसन्न

Edited By Lata,Updated: 04 Oct, 2019 11:41 AM

maa katyayani worship

शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और आज छठा नवरात्र है। इस दिन मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा करने का विधान बताया गया है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और आज छठा नवरात्र है। इस दिन मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा करने का विधान बताया गया है। कहते हैं कि जिन लोगों की शादी में बाधा पैदा हो रही हो तो वे आज के दिन मां कात्यायनी को प्रसन्न करके हर बाधा को दूर कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि द्वापर युग में गोपियों ने भगवान कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा की थी। आगे जानते हैं कात्यायनी की पूजन विधि। 
PunjabKesari
पूजन विधि
मां कात्यायनी की पूजा शुरू करने से पहले हाथ में फूल लेकर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ मंत्र का जाप करें और फूल मां के चरणों में चढ़ा दें। 

मां को लाल वस्त्र, हल्दी की गांठ, पीले फूल चढ़ाएं और मां की विधिवत पूजा करें। 

इसके अलावा दुर्गा सप्तशती के 11वें अध्याय का पाठ करें। आखिर में मां की कथा सुनें, आरती उतार कर भोग लगाएं। इनके भोग में शहद का भोग लगाना सबसे उत्तम माना गया है।
PunjabKesari
मां कात्यायनी की आरती
जय कात्यायनि माँ, मैया जय कात्यायनि माँ । 
उपमा रहित भवानी, दूँ किसकी उपमा ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. गिरजापति शिव का तप, असुर रम्भ कीन्हाँ। 
वर-फल जन्म रम्भ गृह, महिषासुर लीन्हाँ ॥
मैया जय कात्यायनि…. कर शशांक-शेखर तप, महिषासुर भारी। 
शासन कियो सुरन पर, बन अत्याचारी ॥ मैया जय कात्यायनि….

त्रिनयन ब्रह्म शचीपति, पहुँचे, अच्युत गृह । 
महिषासुर बध हेतू, सुर कीन्हौं आग्रह ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. सुन पुकार देवन मुख, तेज हुआ मुखरित । 
जन्म लियो कात्यायनि, सुर-नर-मुनि के हित ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. अश्विन कृष्ण-चौथ पर, प्रकटी भवभामिनि । 
पूजे ऋषि कात्यायन, नाम काऽऽत्यायिनि ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. अश्विन शुक्ल-दशी को, महिषासुर मारा । 
नाम पड़ा रणचण्डी, मरणलोक न्यारा ॥ मैया जय कात्यायनि….
PunjabKesari
दूजे कल्प संहारा, रूप भद्रकाली । तीजे कल्प में दुर्गा, मारा बलशाली ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. दीन्हौं पद पार्षद निज, जगतजननि माया । 
देवी सँग महिषासुर, रूप बहुत भाया ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. उमा रमा ब्रह्माणी, सीता श्रीराधा । 
तुम सुर-मुनि मन-मोहनि, हरिये भव-बाधा ॥
मैया जय कात्यायनि…. जयति मङ्गला काली, आद्या भवमोचनि । 
सत्यानन्दस्वरूपणि, महिषासुर-मर्दनि ॥ मैया जय कात्यायनि….

जय-जय अग्निज्वाला, साध्वी भवप्रीता । 
करो हरण दुःख मेरे, भव्या सुपुनीता॥ मैया जय कात्यायनि…. 
अघहारिणि भवतारिणि, चरण-शरण दीजै । 
हृदय-निवासिनि दुर्गा, कृपा-दृष्टि कीजै ॥ 
मैया जय कात्यायनि…. ब्रह्मा अक्षर शिवजी, तुमको नित ध्यावै । 
करत ‘अशोक’ नीराजन, वाञ्छितफल पावै॥ मैया जय कात्यायनि….

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!