Kundli Tv- शुक्रवार को महालक्ष्मी का ये मंत्र जपने से होगी घर में पैसों की बरसात

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Dec, 2018 04:58 PM

maha lakshmi mantra

जो व्यक्ति कर्म और धर्म के मार्ग पर चलता है, देवी लक्ष्मी कभी उसका साथ नहीं छोड़ती। अपने घर में धन और समृद्धि के रूप में लक्ष्मी की प्रसन्नता की कामना हर जन करता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जो व्यक्ति कर्म और धर्म के मार्ग पर चलता है, देवी लक्ष्मी कभी उसका साथ नहीं छोड़ती। अपने घर में धन और समृद्धि के रूप में लक्ष्मी की प्रसन्नता की कामना हर जन करता है लेकिन लक्ष्मी कृपा केवल उन्हें मिलती है जो पवित्रता और परिश्रम जैसे कर्म अपनाता है। इन कर्मों के बिना जो धनवान बनते हैं, उन्हें कभी मानसिक शांति नहीं मिल पाती। धन के सुख का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो शुभ-अशुभ कर्मों का जायजा करने के बाद ही कर्म करें और धर्म का मार्ग न छो़ड़ें। शुक्रवार का दिन लक्ष्मी अराधना के लिए बहुत उत्तम है। माता दुर्गा की तीन शक्तियों में से एक महालक्ष्मी को अपने घर आमंत्रित करें। उनसे वैभव और यश पाने के लिए इन मंत्रों से उन्हें प्रसन्न करें-
PunjabKesari
शाम को स्नान करके स्वच्छ लाल रंग के कपड़े पहन कर लाल आसन पर बैठ जाएं। हाथ में चावल और लाल फूल लेकर इस मंत्र का जाप करें-
महालक्ष्मी च विद्महे,
विष्णुपत्नी च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।

PunjabKesari
मां के चरणों में फूल-अक्षत चढ़ाने के बाद उन्हें लाल चंदन का तिलक लगाएं और गुलाव के फूलों की माला चढ़ाएं। अब कमलगट्टे या तुलसी की माला से अपनी समार्थ्य के अनुसार इस लक्ष्मी मंत्र का जाप करें - ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:।

मंत्र जाप के बाद माता को दूध से बनी किसी भी मिठाई का भोग लगा कर बांटे, अंत में स्वयं खाएं।
PunjabKesari
अंत में घी के पांच बत्तियों वाले दीपक से आरती करें।
बढ़ाना चाहते हैं अपनी communication skill तो ये वीडियो ज़रूर देखें(video)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!