नए दोस्त बनाने से पहले 1 बार ज़रूर सोचिए वरना दोस्ती पड़ सकती है मंहगी

Edited By Jyoti,Updated: 09 Jun, 2020 06:06 PM

mahabharata niti gyan about making new friends in hindi

अपने जीवन में दोस्त कौन नहीं बनाना चाहता। हर किसी की इच्छा होती है उसके जीवन में ऐसे कई दोस्त हो जो लाइफ के हर मुश्किल आसान काम में उसका साथ देें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपने जीवन में दोस्त कौन नहीं बनाना चाहता। हर किसी की इच्छा होती है उसके जीवन में ऐसे कई दोस्त हो जो लाइफ के हर मुश्किल आसान काम में उसका साथ देें। यही कारण है कि लोग अपने जीवन के हर मोड़ पर नए-नए दोस्त बनाते रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कई बार कुछ परस्थितियों में दोस्ती मंहगी पड़ जाती है। जी हां, महाभारत के वनपर्व में ऐसी तीन बातों के बारे में बताया है, जिससे हमें ये पता चलता है कि किसी भी व्यक्ति से दोस्ती करने से पहले किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां जानें इससे जुड़ा श्लोक- 
Mahabharata, Friends, Friendship, Mahabharata Niti Gyan, Niti Gyan, Niti Gyan In hindi, Niti Shastra In Hindi, Niti Shalok, Niti in Hindi, Sri Krishna, Arjun
श्लोक-
येषां त्रीण्यवदातानि विद्या योनिश्च कर्म च।
ते सेव्यास्तैः समास्या हि शास्त्रेभ्योपि गरीयसी।।

किसी से भी दोस्ती करने से पहले इस बात की ओर ध्यान दें कि सामने वाले व्यक्ति के ज्ञान का स्तर क्या है। क्योंकि कई लोगों का मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता, बल्कि फालतू के कामों में जैसे घूमना, हंसी-ठिठोली करना, दूसरों का मजाक उड़ाने आदि में लगता है। कहा जाता है ऐसे लोगों के जितना दूर रहा जाए, उतना ही अच्छा माना जाता है। अच्छी विद्या या ज्ञान वाला मनुष्य ही आपने दोस्तों गलत राह पर चलने से रोक सकता है।
 PunjabKesari, Mahabharata, Friends, Friendship, Mahabharata Niti Gyan, Niti Gyan, Niti Gyan In hindi, Niti Shastra In Hindi, Niti Shalok, Niti in Hindi, Sri Krishna, Arjun
जिन लोगों के परिवार में ऐसे लोग रहते हो जो दुष्ट, चोर या पापी प्रवृत्ति के हो, उससे भूलकर भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। फिर चाहे मनुष्य खुद कितना ही अच्छा हो, लेकिन अपने परिवार की आदतों और कर्मों का परिणाम उसे भी झेलना ही पड़ता है। जिस तरह गेंहू के साथ घुन भी पिसता है, उसी तरह विपत्ति आने पर ऐसे व्यक्ति का परिवार उसके साथ-साथ आपके लिए भी मुसीबत का कारण बन सकता है। 
PunjabKesari, Mahabharata, Friends, Friendship, Mahabharata Niti Gyan, Niti Gyan, Niti Gyan In hindi, Niti Shastra In Hindi, Niti Shalok, Niti in Hindi, Sri Krishna, Arjun

किसी की बुरी आदतों को जाने बिना ही या उन्हें नजरअंदाज करके आप किसी के दोस्ती कर लेंगे तो, कभी ना कभी इनका दुष्परिणाम आपको झेलना ही पड़ेगा। हो सकता है, उसकी आदतों या कामों की वजह से आपको भी अपमानित होना पड़ जाए। इसलिए, दोस्ती करने से पहले सामने वाले की आदतों के बारे में जरूर जान लें। यदि उसमें नशा करना, चोरी करना, बहुत ज्यादा गुस्सा करने जैसी कोई भी बुरी आदत हो तो ऐसा व्यक्ति से दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!