माता कालरात्रि से जुड़ा ये उपाय, भक्तों की कर देगा हर इच्छा पूर्ण

Edited By Lata,Updated: 04 Oct, 2019 08:10 AM

mata kalratri pujan

शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। बता दें कि इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। बता दें कि इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा होती है। माता कालरात्रि शत्रुओं का संहार करने के साथ सुमार्गगामी शरण में आने वालों की रक्षा करते हुए उनकी सभी इच्छाएं भी पूरी कर देती हैं। ऐसे में अगर आपको भी कोई दुख या परेशानी या फिर किसी शत्रु का नाश करना हो तो मां कालरात्रि का पूजन करना चाहिए और इसके साथ ही मां के नामों का जाप करने से इंसान के हर दुखों का नाश होता है।
PunjabKesari
माता महाकाली के इन 108 नामों का जप करें कहते हैं कि शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को सुबह-शाम दोनों समय माता कालरात्रि के इन 108 नाम का श्रद्धा पूर्वक जप करने वाला साधक माता कालरात्रि की विशेष कृपा का अधिकारी बन जाता है। जपकर्ता अपने सामने तांबे के कलश में जलभकर उसके उपर गाय के घी का दीपक जलावें। अगर संभव हो तो नाम जप के बाद इन सभी नामों का उच्चारण करते हुए हवन कुंड में आहुति भी डालें।

नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता के इन 108 नामों का जप करें-
काली, कापालिनी, कान्ता, कामदा, कामसुंदरी, कालरात्री, कालिका
कालभैरवपूजिता, कुरुकुल्ला, कामिनी, कमनीयस्वभाविनी, कुलीना
कुलकर्त्री, कुलवर्त्मप्रकाशिनी, कस्तूरीरसनीला, काम्या, कामस्वरूपिणी
PunjabKesari
ककारवर्णनीलया, कामधेनु, करालिका, कुलकान्ता, करालास्या, कामार्त्ता
कलावती, कृशोदरी, कामाख्या, कौमारी, कुलपालिनी, कुलजा, कुलकन्या
कलहा, कुलपूजिता, कामेश्वरी, कामकान्ता, कुब्जेश्वरगामिनी, कामदात्री
कामहर्त्री, कृष्णा, कपर्दिनी, कुमुदा, कृष्णदेहा, कालिन्दी, कुलपूजिता, काश्यपि

कृष्णमाला, कुलिशांगी, कला, क्रींरूपा, कुलगम्या, कमला, कृष्णपूजिता, कृशांगी
कन्नरी, कर्त्री, कलकण्ठी, कार्तिकी, काम्बुकण्ठी, कौलिनी, कुमुदा, कामजीविनी
कुलस्त्री, कार्तिकी, कृत्या, कीर्ति, कुलपालिका, कामदेवकला, कल्पलता, कामांगबद्धिनी
कुन्ती, कुमुदप्रिया, कदम्बकुसुमोत्सुका, कादम्बिनी, कमलिनी, कृष्णानंदप्रदायिनी
कुमारिपूजनरता, कुमारीगणशोभिता, कुमारीरंश्चरता, कुमारीव्रतधारिणी, कंकाली, कमनीया
कामशास्त्रविशारदा, कपालखड्वांगधरा, कालभैरवरूपिणि, कोटरी, कोटराक्षी, काशी,
PunjabKesari
कैलाशवासिनी, कात्यायिनी, कार्यकरी, काव्यशास्त्रप्रमोदिनी, कामामर्षणरूपा
कामपीठनिवासिनी, कंकिनी, काकिनी, क्रिडा, कुत्सिता, कलहप्रिया, कुण्डगोलोद्-भवाप्राणा
कौशिकी, कीर्तीवर्धिनी, कुम्भस्तिनी, कटाक्षा, काव्या, कोकनदप्रिया, कान्तारवासिनी, कान्ति
कठिना, कृष्णवल्लभा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!