Masik Shivaratri 2021- कालसर्प योग के प्रभाव से बचाएगी ये पूजा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Jan, 2021 02:05 AM

monday shiva temple nag puja

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार कालसर्प योग के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय और पूजन बताएं गए हैं अगर आप विधि विधान से कालसर्प योग का पूजन करना चाहते हैं तो सिर्फ

Kaal Sarp Yog : ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार कालसर्प योग के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय और पूजन बताएं गए हैं। अगर आप विधि-विधान से कालसर्प योग का पूजन करना चाहते हैं तो सिर्फ दो ही ऐसे स्थल हैं जहां कालसर्प योग की शांति के लिए पूजा करने का विधान है और वो स्थल हैं नासिक और उज्जैन। यह दोनों स्थल सबसे उत्तम माने गए हैं।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh
 
Can Kaal Sarp Dosha cure yoga: प्रत्येक व्यक्ति के लिए इन स्थानों की यात्रा करना संभव नहीं है। अन्य विकल्प के रूप में जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में कालसर्प योग हो वो जातक सुबह स्नान आदि करने के बाद शुद्ध वस्त्र धारण करे किसी पावन नदी के तट पर जा कर सर्वप्रथम अपने इष्टदेव तत्पश्चात भगवान शिव तथा अन्य देवी-देवताओं का ध्यान करके अपनी सामर्थ्य के अनुसार चांदी के नाग-नागिन बनवाकर पवित्र नदी में बहा दे।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh

Kaal Sarp yoga upay: इस उपाय को करने से जातक के जीवन में आ रही परेशानियों का अंत हो जाता है और धन संपदा से संबंधित सभी समस्याएं शांत होती हैं।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh

Masik Shivaratri : वैसे तो किसी भी सोमवार को शिव मंदिर में नाग पूजा करके जलाभिषेक किया जाए तो कालसर्प योग का प्रभाव कम हो जाता है और ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh

Masik Shivaratri 2021: आज मासिक शिवरात्रि और सोमवार के शुभ योग में राशि अनुसार कालसर्प योग के ये उपाय किए जाएं तो काफी हद तक आप राहत का अनुभव करेंगे। जल्द ही आपकी हर समस्या भोले बाबा के आशीष से दूर हो जाएगी।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh
Kaal Sarp Dosh and Remedies: राशि अनुसार करें कालसर्प दोष के उपाय

मेष- बैल को जौ खिलाएं।


वृषभ- मंदिर या किसी भी धार्मिक स्थान पर सफेद ध्वजा चढ़ाएं।


मिथुन- गाय को हरी मूंग की दाल खिलाएं।


कर्क- पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करने के उपरांत नाग देव का पूजन करें।


सिंह- एक मुट्ठी जौ लेकर गौ मूत्र से साफ करें और उसे लाल कपड़े में बांध दें।


कन्या- हाथी दांत से र्निमित कोई भी वस्तु सदैव अपने पास रखें।


तुला- हनुमान जी को लाल चंदन अर्पित करें।


वृश्चिक- गौ मूत्र से स्नान करने के उपरांत उसे पीएं।


धनु- चलते जल में जौ प्रवाहित करें।


मकर- रूद्र भगवान के मंदिर में रुद्राभिषेक करने के उपरांत रुद्र पाठ करें।


कुंभ- रात को सोते समय सिरहाने के पास एक कटोरी दूध रखें। सुबह वह दूध कुत्ते को पिला दें।


मीन- मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

PunjabKesari Kaal Sarp Dosh

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!