Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Apr, 2023 09:17 AM

16 जून, 2023 को दुनियाभर में मैगा रिलीज के लिए तैयार फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने राम नवमी के शुभ अवसर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मुंबई (विशेष): 16 जून, 2023 को दुनियाभर में मैगा रिलीज के लिए तैयार फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने राम नवमी के शुभ अवसर पर दिव्य पोस्टर लांच किया। पोस्टर लांच के कुछ ही घंटों के भीतर, प्रशंसकों ने सभी प्लेटफार्मों पर प्रशंसा और सराहना की बौछार कर दी। पोस्टर में प्रभास को राघव के रूप में, कृति सैनन को जानकी, सनी सिंह को शेष और देवदत्त नागे को बजरंग बली के रूप में उन्हें नमन करते हुए दिखाया गया है। जिस तरह से पोस्टर को प्रशंसा प्राप्त हो रही है,उसे देखकर लगता है कि पोस्टर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
राघव के रूप में प्रभास के एक्सप्रेशन प्रभावशाली दिखाए गए हैं। रक्षा कवच, रुद्राक्ष माला, धनुष-बाण, तिलक-चंदन धारण किए हुए प्रभास का लुक आकर्षित करता है जबकि जानकी के रूप में कृति सैनन के लुक और एक्सप्रेशन में ठहराव दिखाया गया है जो काबिले तारीफ है।
