Navratri Special: दरिद्रता का होगा नाश, महालक्ष्मी भरेंगी भंडार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Sep, 2022 08:26 AM

navratri special

नवदुर्गा के प्रिय दिन शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं। वैसे तो ये 9 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन धन की इच्छा रखने वाले जातको के लिए 27 सितंबर 2022 को मंगलवार का दिन बहुत ही

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Navratri Special: नवदुर्गा के प्रिय दिन शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं। वैसे तो ये 9 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन धन की इच्छा रखने वाले जातको के लिए 27 सितंबर 2022 को मंगलवार का दिन बहुत ही खास है। इस दिन घर पर ही एक विशेष यंत्र बनाकर सोई हुई लक्ष्मी को जागृत करके लक्ष्मी का स्थिर स्थायित्व प्राप्त किया जा सकता है। ये अचूक उपाय केवल नवरात्र के दिनों में आने वाले मंगलवार को ही किया जा सकता है। तभी इस यंत्र का पूर्ण प्रभाव रहेगा।पंजाब राज्य के जिला कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी कस्बे में महर्षि भृगु जी द्वारा लिखित भृगु संहिता में प्राचीन ताम्र पत्र पर सोई हुई लक्ष्मी को जागृत करने का अचूक उपाय लिखा गया है। घर पर ही देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला श्री यंत्र बनाया जा सकता है। इस यंत्र के प्रभाव से जिस व्यक्ति के घर में इसे स्थापित किया जाता है, वहां धन की कभी कोई कमी नहीं रहती। जिस व्यक्ति के घर में धन तो आता है, लेकिन ठहरता नहीं है। ऐसे व्यक्ति को इस श्री यंत्र के प्रयोग का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।  

PunjabKesari Shree yantra, Shree yantra puja, Shree yantra puja vidhi, What is Shree Yantra used for, Can we keep Shree Yantra at home, Which material is good for Shree Yantra, What is Mahalakshmi Yantra, devi laxmi shree yantra puja sthapana vidhi fayde, Shree Yantra Benefits

यंत्र बनाने का शुभ मुहूर्त: यंत्र बनाने की तिथि 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार है, समय प्रातः 8 से 11 या संध्याकाल के समय इस यंत्र का निर्माण किया जा सकता है। यंत्र में प्रयोग की जाने वाली सामग्री इस प्रकार है - सवा मीटर लाल कपड़ा, 10 गुलाब के शुद्ध व खिले हुए फूल, थोड़ी सी लाल चंदन की असली लकड़ी, रोली, मौली, 9 कमलगट्टे ( जिसमें सुराख नहीं होने चाहिए एवं खण्डित भी न हों) यथाशक्ति दक्षिणा जोकि सिक्के के रुप में होनी चाहिए जैसे 1, 2, 5 या 10 का सिक्का। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundlitv

विधि- सबसे पहले लाल कपड़े को बिछा लें, फिर उस पर गंगा जल का छिंटा देकर एक गुलाब के फूल की पत्तियों को आसन के रूप में इस्तेमाल करें। 1 गुलाब का फूल हाथ में लेकर इन मंत्रों का 1 - 1 बार जाप करें।

देवी मंत्र- ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते

गायत्री मंत्र- ॐ र्भू भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गाे देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

PunjabKesari Shree yantra, Shree yantra puja, Shree yantra puja vidhi, What is Shree Yantra used for, Can we keep Shree Yantra at home, Which material is good for Shree Yantra, What is Mahalakshmi Yantra, devi laxmi shree yantra puja sthapana vidhi fayde, Shree Yantra Benefits

फिर गुलाब के फूल को उस कपड़े पर रख दें। इसी प्रकार 9 फूलों पर एक बार गायत्री मंत्र और 1 बार देवी मंत्र का जाप करके कपड़े पर रखते जाएं। थोड़ी सी लाल चंदन की लकड़ी रखकर, उस पर मौली रख दें। रोली की पूड़ियां खोलकर रख दें। फिर 9 कमलगट्टे दक्षिणा सहित रखें। लक्ष्मी माता की विराजित अवस्था का ध्यान करके प्रार्थना करें, हे मां लक्ष्मी ! आज मैं आपको इन मंत्रों के द्वारा जागृत करने आया हूं। कृपा करके जागृत होकर मेरे घर में स्थिर रूप में वास करें। धन-धान्य व सभी प्रकार के सुख प्रदान करें व दिये गये सभी सुखों को भोगने का आशीर्वाद प्रदान करें। फिर उस कपड़े को लपेट कर व ऊपर से मौली व धागे से बांधकर अब तैयार हो चुके श्री यंत्र को या तो घर के मंदिर में अथवा धन रखने के स्थान पर रखें। 

ध्यान रखें- एक बार श्रीयंत्र स्थापित करने के उपरांत उसे उसके स्थान से कभी भी हिलाया न जाए। तभी स्थिर लक्ष्मी का सुख प्राप्त कर सकेंगे। इस यंत्र की वैद्यता नवरात्रि के मंगलवार तक ही है। उस दिन दोबारा से इस श्री यंत्र का निर्माण करें। नया श्री यंत्र स्थापित करके फिर पुराना वाला श्री यंत्र उठाकर किसी भी देवी माता के मंदिर में मौली अथवा धागा हटाकर कपड़े को खोलकर मां के सामने रख दें व प्रार्थना करें,  हे माता ! जिस तरह से आपने पहले सुख-समृद्धि प्रदान की वैसी कृपा आगे भी बनाए रखें व इस श्री यंत्र को स्वीकार करें।

PunjabKesari Shree yantra, Shree yantra puja, Shree yantra puja vidhi, What is Shree Yantra used for, Can we keep Shree Yantra at home, Which material is good for Shree Yantra, What is Mahalakshmi Yantra, devi laxmi shree yantra puja sthapana vidhi fayde, Shree Yantra Benefits

Sanjay Dara Singh
AstroGem Scientist
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM)

PunjabKesari Shree yantra, Shree yantra puja, Shree yantra puja vidhi, What is Shree Yantra used for, Can we keep Shree Yantra at home, Which material is good for Shree Yantra, What is Mahalakshmi Yantra, devi laxmi shree yantra puja sthapana vidhi fayde, Shree Yantra Benefits

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!