Phulera Dooj 2020: लव लाइफ को खूबसूरत बना देंगे ये उपाय

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Feb, 2020 08:12 AM

phulera dooj 2020

आज 25 फरवरी, मंगलवार को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा। ये त्योहार फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। ये दिन श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं फुलेरा दूज दोषमुक्त दिन है।

Follow us on Twitter

आज 25 फरवरी, मंगलवार को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा। ये त्योहार फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। ये दिन श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं फुलेरा दूज दोषमुक्त दिन है। इस रोज़ पंचांग देखने की अवश्यकता नहीं होती। इसका हर क्षण शुभता लेकर आता है। कोई भी नया काम शुरु करने के लिए और सर्दियों में शादियों के सीजन का ये अंतिम दिन है। फुलैरा दूज पर किए गए ये काम लव लाइफ को बना देंगे खूबसूरत-

PunjabKesari Phulera Dooj 2019

महिलाओं को इस दिन 16 श्रृंगार करना चाहिए।

श्रीराधाकृष्ण को सुगन्धित और सुंदर फूलों से सजाना चाहिए।

श्रीराधाकृष्ण की पूजा करने के बाद उन्हें अबीर-गुलाल अर्पित करें।

घर में कुछ भी सफेद रंग का मीठा बनाकर श्रीराधाकृष्ण को भोग लगाएं, फिर सभी पारिवारिक सदस्यों को बांट कर खुद भी प्रसाद खाएं। घर में मीठा बनाना संभव न हो तो पंचामृत अथवा मिश्री भी चढ़ाई जा सकती है।

PunjabKesariPhulera Dooj 2019

'गोपी गीत', 'मधुराष्टक' या 'राधा कृपा कटाक्ष' का पाठ करें।

इस दिन श्रृंगार की वस्तुओं और फूलों का दान करना चाहिए।

घर में फूलों की रंगोली बनाएं।

PunjabKesari Phulera Dooj 2019

इन बातों का रखें खास ध्यान-
फुलेरा दूज की पूजा शाम को करनी चाहिए। 

रंगदार साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा करें।

प्रेम की कामना से पूजा कर रहे हैं तो गुलाबी वस्त्र पहनें।

PunjabKesari Phulera Dooj 2019

लाइफ पार्टनर के लिए पूजा करनी है तो पीले रंग के कपड़े पहनें।

पूजा करने के बाद सात्विक भोजन करें। किसी भी तरह के मादक पदार्थ का प्रयोग न करें।

PunjabKesari Phulera Dooj 2019

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!