Pitru Paksha 2019: श्राद्ध कर्म के बाद जरूर करें इस पितृ चालीसा का पाठ

Edited By Lata,Updated: 13 Sep, 2019 10:56 AM

pitra chalisa path

आज के पितृ पक्ष श्राद्ध की शुरूआत हो चुकी है। कहते हैं कि अपने पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए उनका श्राद्ध किया जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज के पितृ पक्ष श्राद्ध की शुरूआत हो चुकी है। कहते हैं कि अपने पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए उनका श्राद्ध किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे हमारे पूर्वज हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं और अगर हमारे जीवन में कोई बाधा आ रही हो तो उसे भी दूर करते हैं। इसके साथ ही आज हम आपको आपके जीवन की सारी बाधाओं से मुक्ति के लिए श्राद्ध कर्म आदि करने के बाद पढ़े जाने वाले पितृ चालीसा का पाठ के बारे में बताएंगे। इसका जाप करने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। 
PunjabKesari, Pitru Paksha
।। अथ पितृ चालीसा ।। ।। दोहा ।। 
हे पितरेश्वर आपको दे दियो आशीर्वाद, चरणाशीश नवा दियो रखदो सिर पर हाथ। सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी। हे पितरेश्वर दया राखियो, करियो मन की चाया जी।। ।। चौपाई ।। पितरेश्वर करो मार्ग उजागर, चरण रज की मुक्ति सागर। परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा, मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा। मातृ-पितृ देव मन जो भावे, सोई अमित जीवन फल पावे। जै-जै-जै पित्तर जी साईं, पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं।

।। पितृ चालीसा ।। 
चारों ओर प्रताप तुम्हारा, संकट में तेरा ही सहारा। 
नारायण आधार सृष्टि का, पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का। 
प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते, भाग्य द्वार आप ही खुलवाते। 
झुंझनू में दरबार है साजे, सब देवों संग आप विराजे। 

प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा, कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा। 
पित्तर महिमा सबसे न्यारी, जिसका गुणगावे नर नारी। 
तीन मण्ड में आप बिराजे, बसु रुद्र आदित्य में साजे। 
नाथ सकल संपदा तुम्हारी, मैं सेवक समेत सुत नारी।
PunjabKesari, Pitru Paksha
छप्पन भोग नहीं हैं भाते, शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते। 
तुम्हारे भजन परम हितकारी, छोटे बड़े सभी अधिकारी। 
भानु उदय संग आप पुजावै, पांच अँजुलि जल रिझावे। 
ध्वज पताका मण्ड पे है साजे, अखण्ड ज्योति में आप विराजे। 
सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी, धन्य हुई जन्म भूमि हमारी। 

शहीद हमारे यहाँ पुजाते, मातृ भक्ति संदेश सुनाते। 
जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा, धर्म जाति का नहीं है नारा। 
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब पूजे पित्तर भाई। 

हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा, जान से ज्यादा हमको प्यारा। 
गंगा ये मरुप्रदेश की, पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की। 
बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ, इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा। 
चौदस को जागरण करवाते, अमावस को हम धोक लगाते।

जात जडूला सभी मनाते, नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते। 
धन्य जन्म भूमि का वो फूल है, जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है। 
श्री पित्तर जी भक्त हितकारी, सुन लीजे प्रभु अरज हमारी। 
निशिदिन ध्यान धरे जो कोई, ता सम भक्त और नहीं कोई। 
PunjabKesari, Pitru Paksha
तुम अनाथ के नाथ सहाई, दीनन के हो तुम सदा सहाई। 
चारिक वेद प्रभु के साखी, तुम भक्तन की लज्जा राखी। 
नाम तुम्हारो लेत जो कोई, ता सम धन्य और नहीं कोई। 
जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत, नवों सिद्धि चरणा में लोटत। 

सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी, जो तुम पे जावे बलिहारी। 
जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे, ताकी मुक्ति अवसी हो जावे। 
सत्य भजन तुम्हारो जो गावे, सो निश्चय चारों फल पावे। 
तुमहिं देव कुलदेव हमारे, तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे।

सत्य आस मन में जो होई, मनवांछित फल पावें सोई। 
तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई, शेष सहस्र मुख सके न गाई।
मैं अतिदीन मलीन दुखारी, करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी। 
अब पित्तर जी दया दीन पर कीजै, अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै। 

दोहा
पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम। 
श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम। 
झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान। 
दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान।। 
जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम। 
पित्तर चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान।। 
पितृ चालीसा समाप्त

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!