शुक्र व बृहस्पति की चाल में होगी हलचल, मार्केट का होगा बुरा हाल

Edited By Jyoti,Updated: 21 Jun, 2020 12:44 PM

planetary effects on market

आलोच्च सप्ताह (24 से 30 जून तक) के दौरान दो सितारों-शुक्र तथा बृहस्पति की पोजीशन में बदलाव होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्च सप्ताह (24 से 30 जून तक) के दौरान दो सितारों-शुक्र तथा बृहस्पति की पोजीशन में बदलाव होता है। वक्री चल रहा शुक्र मार्गी होता है तो वक्री चल रहा बृहस्पति मकर राशि से पुन: वापस धनु राशि पर आता है। वक्री चल रहा प्लूटो भी धन राशि पर प्रवेश करता है। 
PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv
बृहस्पति के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग का अध्ययन करने से मालूम देता है कि सप्ताह के आखिरी चरण में एक नए रुख का प्रारंभ हो सकता है, इसलिए व्यापारियों को बाजार रुख पर नजर रखनी ठीक रहेगी। शुरू सप्ताह से ख्याल है कि बाजार पिछले रुख के अनुरूप ही चलता जाएगा मगर 30 जून को बाजार पर नजरें जमा कर रखें, क्योंकि यह दिन बहुत इम्पोर्टैंट होगा। वैसे 24, 25, 29, 30 जून को जोरदार उठापटक वाले होंगे-25 तथा 30 जून के लिए किसी अच्छे समय पर लगे एक तरफे फायदा दे सकते हैं।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरेंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 18 जून रात आठ बजे के बाद बना रुख ही इस सप्ताह में चलता जाएगा। फिर 30 जून के रुख पर नजर रखने की जरूरत होगी। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में मोटे तौर पर तेजी का रुख बने रहने की आशा। 25 तथा 30 जून खास दिन समझें। शेयर मार्कीट में 25 जून दोपहर 12 बजे के बाद रेटों में उछाल आने तथा 30 जून को एक तरफा झटका आने की आशा।
PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में पिछले सप्ताह जो रुख चला होगा वही रुख इस सप्ताह में भी बना रहेगा। 25 जून एक तरफा झटका आएगा। 30 जून खुलते बाजार रेट तेज हो सकते हैं। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में यदि 19 जून को तेजी बनी रहेगी तो फिर शुरू सप्ताह में तेजी का काम करें-वैसे 24, 25, 29, 30 जून हलचल वाले दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में शुरू सप्ताह से चला रुख ही इस सप्ताह में बना रहेगा। 25 तथा 30 जून दोनों दिन एक तरफे झटके आएंगे. हाजिर मार्कीट में बिकवाल कम नजर आएगा इसलिए लवालों का जोर तथा दनदनाहट बनी रहेगी। जरूरी है कि बिकवाल काम से परे रह कर धन हानि से बचें।
PunjabKesari, Planets, Planetary Positions, Planets Effects, Share Market, Market This Week, Punjab Kesari, Planets in hindi, Grahon Ko Jane, Dharm, Market Effects, Jyotish Gyan, Grahon Ki Jankari, ज्योतिष, ग्रह नक्षत्र, Kundli Tv

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!