Diwali 2019: अगर नहीं की इसकी सफ़ाई तो लक्ष्मी कभी नहीं आएंगी आपके द्वार

Edited By Jyoti,Updated: 23 Oct, 2019 11:08 AM

purity of mind is also important to celebrate diwali

दिवाली का त्यौहार खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर हर कोई अपने घर की साफ़-सफ़ाई करता है, सुंदर-सुंदर रंग-रोगन करवाता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दिवाली का त्यौहार खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर हर कोई अपने घर की साफ़-सफ़ाई करता है, सुंदर-सुंदर रंग-रोगन करवाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात को मां लक्ष्मी हर घर में अपना चर्ण अवश्य डालती हैं। जिस कारण हर कोई अपने घर को साफ़-सुथरा रखना चाहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों को अद्भुत लाइट्स आदि से सजाते हैं। ताकि उनके घर पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपादृष्टि बनी रहे।
PunjabKesari, Dharam, Diwali, Diwali 2019, Deepawali, दिवाली 2019, दीपावली 2019, Devi lakshmi, देवी लक्ष्मी, Goddess lakshmi
परंतु इन सब के एक ओर हटकर सोचना चाहिए कि क्या देवी लक्ष्मी केवल बाहरी सुंदरता से प्रसन्न हो जाती हैं। हम जानते हैं ये सनुकर निश्चित ही आपके मन में ये प्रश्न उठा होगा कि भला फिर कैसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए तो आपको बता दें अपने घर आदि को संवारने की बजाए अपने मन को पावन करना सबसे आवश्यक होता है। जी हां, दिवाली के शुभ अवसर पर हर किसी को अपने आंगन में दीपक के प्रजल्लवन के साथ-साथ अपने मन में भी सकारात्मक विचारों का दीप जलाना चाहिए।

जिस प्रकार से वर्ष बाद आने वाली दिवाली से पहले हम पूरी शिद्दत के साथ घर-दुकान आदि की साफ़-सफाई में लग जाते हैं ठीक उसी प्रकार हमें अपने मन और विचारों की भी शुद्धि करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है हिंदू धर्म के समस्त त्यौहारों में से दिवाली ही एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसमें हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहता है और इसी स्वच्छ वातावरण का हमारे ऊपर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।
PunjabKesari, Dharam, Diwali, Diwali 2019, Deepawali, दिवाली 2019, दीपावली 2019, Devi lakshmi, देवी लक्ष्मी, Goddess lakshmi
तो आप भी इस दिवाली अपने मन में नकारात्मक विचारों को हटाकर सकारात्मक विचारों को लाएं आप खुद महसूस करेंगे कि कैसे इस बदलाव से आपकी दिवाली का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा। क्योंकि ये तो आप लोगों ने भी सुना होगा कि आंतरिक स्वच्छता बाहरी स्वच्छता से कई गुना महत्त्वपूर्ण होती हैं। तो ऐसे में हर किसी को चाहिए कि अपने मन में उठती बेवजह की लहरों से खुद को निकालकर आगे सफलता के रास्ते पर चले। तो इस बार की दिवाली में आप अपने घरों की सफ़ाई शुरू करें तो अपने मन से बुरे विचारों की भी सफ़ाई करें, जीवन में आनंद खुद ही आ जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!