रामायण सकिर्ट रेल यात्रा का उठाएं आनंद, किराया दें किस्तों में

Edited By Jyoti,Updated: 07 Aug, 2022 03:01 PM

ramayan circuit railway yatra

आगरा: मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों की यात्रा के लिये रेलवे ने एक बार फिर न सिर्फ शानदार और लुभावने पैकेज का ऐलान किया है बल्कि यात्रा टिकट का भुगतान तीन महीने से लेकर तीन साल तक करने की सुविधा भी प्रदान की है। रेलवे के सूत्रों के...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आगरा: मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों की यात्रा के लिये रेलवे ने एक बार फिर न सिर्फ शानदार और लुभावने पैकेज का ऐलान किया है बल्कि यात्रा टिकट का भुगतान तीन महीने से लेकर तीन साल तक करने की सुविधा भी प्रदान की है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार दूसरी रामायण सकिर्ट रेल यात्रा का आयोजन 24 अगस्त से किया जा रहा है। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर 19 रात और 20 दिन में पूरी होगी। ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी।  
PunjabKesari Ramayan, रामायण सकिर्ट रेल यात्रा,  Ramayan Circuit Railway Route, Ramayan Circuit Railway Yatra, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम, Sri Ram Teerth Sthal, अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम भद्रचलम, Dharmik Sthal, Religious News, Dharm
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि इस ट्रेन में थडर् एसी श्रेणी के कोच होंगे। इसमें कुल 600 यात्रियों के शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सफर का आनंद लेने की सुविधा मिलेगी। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 84 हजार रुपये और दो से तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज 73,500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। एक बच्चे के लिये पैकेज का मूल्य 67,200 रुपये होगा। आईआरसीटीसी द्वारा पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यात्रा का भुगतान किस्तों पर तीन से लेकर 36 माह में भी किया जा सकता है। 36 माह के भुगतान में प्रति व्यक्ति प्रति माह 2690 रुपये किस्त होगी। 
PunjabKesari
यह कुल मिलाकर 800 किलोमीटर की यात्रा है। इस बार ठहराव में दो दिन का इजाफा किया गया है। इस ट्रेन में बोडिर्ंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से होगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट से कराई जा सकती है। सिन्हा ने बताया कि इससे पूर्व भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से रामायण सकिर्ट रेल यात्रा सफल रही थीं और पर्यटकों में इसकी विशेष मांग रही। इसी कारण दूसरी रामायण सकिर्ट रेल यात्रा की योजना बनाई गई। 
Punjab kesari Ramayan, रामायण सकिर्ट रेल यात्रा,  Ramayan Circuit Railway Route, Ramayan Circuit Railway Yatra, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम, Sri Ram Teerth Sthal, अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम भद्रचलम, Dharmik Sthal, Religious News, Dharm

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!