रामचरित मानसः ऐसे लोगों की बात मान लेने में ही है भलाई

Edited By Lata,Updated: 05 May, 2019 01:25 PM

ramcharit manas

रामचरित मानस के बारे में तो सब जानते ही हैं कि ये तुलसीदास जी के द्वारा रचित है। इस ग्रंथ में बहुत ही रोचक प्रसंगों का वर्णन मिलता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रामचरित मानस के बारे में तो सब जानते ही हैं कि ये तुलसीदास जी के द्वारा रचित है। इस ग्रंथ में बहुत ही रोचक प्रसंगों का वर्णन मिलता है। जोकि भगवान राम के जीवन के बारे में बताया गया है। इसी के अरण्यकांड में रावण और मारीच का प्रसंग है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने इस प्रसंग में समझाया है कि 9 तरह के लोगों से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए। इन लोगों की कोई भी बात तुरंत मान लेने में ही बुद्धिमानी है, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इस प्रसंग में गोस्वामी तुलसीदास जी ने बताया है कि न चाहते हुए भी मारीच को रावण की बात माननी पड़ी और रावण के कहने पर स्वर्ण मृग बनना पड़ा जबकि मारीच जानता था कि ऐसा करने पर श्रीराम उसे मार देंगे। तो चलिए जानते हैं इस प्रसंग के बारे में विस्तार से-
PunjabKesari, kundli tv, ramcharit manas image
रावण और मारीच प्रसंगः
जब माता सीता का हरण करने के लिए रावण मारीच के पास पहुंचा और कहा कि तुम छल-कपट करने वाला स्वर्ण मृग बनो, ताकि में सीता का हरण कर सकूं। तब मारीच ने रावण को बहुत समझाया कि वह श्रीराम से बैर न करें। मारीच की बातें सुनकर रावण क्रोधित हो गया व खुद के बल और शक्तियों का घमंड करने लगा। तब मारीच को समझ आ गया कि सीता हरण के लिए उसकी मदद करने में ही भलाई है। वरना ये मुझे मार देगा और उसने सोचा कि रावण के हाथों मरने से अच्छा है कि मैं श्रीराम के हाथ मरूं, जिससे मेरा उद्धार भी हो जाएगा।

तुलसीदास जी ने लिखाः 
तब मारीच हृदयँ अनुमाना। 
नवहि बिरोधें नहिं कल्याना।। 
सस्त्री मर्मी प्रभु सठ धनी। 
बैद बंदि कबि भानस गुनी।। 
PunjabKesari, kundli tv, tulsidass image
अर्थता- इस दोहे में मारीच की सोच बताई गई है कि हमें किन लोगों की बातों को तुरंत मान लेना चाहिए। अन्यथा प्राणों का संकट खड़ा हो सकता है। इस दोहे के अनुसार शस्त्रधारी, हमारे राज जानने वाला, समर्थ स्वामी, मूर्ख, धनवान व्यक्ति, वैद्य, भाट, कवि और रसोइयां, इन लोगों की बातें तुरंत मान लेनी चाहिए। वरना ऐसे लोग दूसरों का बूरा करने में एक मिनट की भी देरी नहीं करेंगे।इनसे कभी विरोध नहीं करना चाहिए, अन्यथा हमारे प्राण संकट में आ सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!