प्रदोष व्रत- आज इन राशि वालों के चमकेंगे सितारे

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Sep, 2020 06:46 AM

rashifal in hindi

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, कामकाजी दशा भी सुधरी रहेगी।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, सज्जन साथी हर मामले में आपका साथ देंगे, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा दोपहर तक धन लाभ तथा कामकाजी कामों की दशा बेहतर बनाने वाला, मगर बाद में समय आपको हर मोर्चा पर व्यस्त रखेगा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
जो लोग कारोबारी ट्रेडिंग का काम करते हैं या अपना काम धंधा करते हैं उन्हें अपने कामों में अच्छी रिटर्न मिलेगी, मान-यश की प्राप्ति।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा दोपहर तक कमजोर तथा एहतियात परेशानी वाला, कोई भी काम या यत्न शुरू न करें मगर बाद में हर मोर्चा पर बेहतरी होगी।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला मगर बाद में हर तरह के पंगों से सावधान रहना ठीक रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा दोपहर तक किसी उलझे-रुके सरकारी काम को कुछ आगे बढ़ाने तथा इज्जत मान देने वाला मगर बाद में व्यापार-कारोबार के लिए बेहतर बनेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम सितारा स्ट्रांग, मुश्किलों, समस्याओं पर आपका कंट्रोल बना रहेगा, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, धार्मिक कामों में ध्यान।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, नापतोल कर तथा मर्यादा में खानपान करना चाहिए, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण आपके कहीं चोट न लग जाए मगर कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा दोपहर तक नुक्सान वाला, इसलिए ध्यान रखें कि आपको कोई नुक्सान न हो जाए मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा दोपहर तक बेहतर, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, हर तरह से बेहतरी होगी, मगर बाद में हर मोर्चे पर सावधानी रखनी जरूरी होगी, नुक्सान का भय।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!