Edited By Niyati Bhandari, Updated: 30 May, 2022 08:22 AM
मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, फोटो वीडियोग्राफी का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, फोटो वीडियोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट बने रहेंगे, तबीयत में स्वच्छंदता बनी रहेगी।
मिथुन: खर्चों पर कंट्रोल रखें, उधारी के चक्र में भी न फंसने से बचना चाहिए, लिखत-पढ़त का भी कोई काम बेध्यानी से न करें, नुक्सान का भय।
कर्क: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग में कोई पेचीदगी हटेगी वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
सिंह: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान, साफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे, मगर स्वास्थ्य के प्रति आपको अटैंटिव रहने की जरूरत होगी।
कन्या: धार्मिक कामों को अटैंड करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में लापरवाही न करनी सही रहेगी, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
वृश्चिक: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी आमतौर पर सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल सद्भाव बना रहेगा।
धनु: चूंकि किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए हर तरह के टकराव को टालना या टकराव से बचना फ्रूटफूल रहेगा।
मकर: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, स्कीमें-प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे।
कुम्भ: कोर्ट-कचहरी के कामों में आपकी पैठ, धाक, छाप बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।
मीन: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेगा।