Edited By Niyati Bhandari, Updated: 31 May, 2022 08:15 AM
मेष: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने तथा कारोबारी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने तथा कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिंदादिली तथा स्वच्छंदता बनी रहेगी।
मिथुन: चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए किसी के झांसे में न फंसें, सी प्राडक्टस, इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करने वालों की कामकाजी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कर्क: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
सिंह: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
तुला: मौसम का एक्सपोइजर आपकी तबीयत को अपसैट रख सकता है, मन भी उदास, परेशान तथा डांवाडोल सा रहेगा।
कन्या: आम तौर पर मजबूत सितारा आपकी प्लानिंग को सफल बनाने के लिए बड़ा हैल्पफुल सिद्ध हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आपकी कोशिशें-भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देंगी, अपने स्वच्छंद होते मन पर भी जब्त रखना जरूरी।
धनु: आम सितारा कमजोर, अपने आपको दूसरों के चक्र, झमेलों से भी बचाकर रखना ठीक रहेगा, नुक्सान, परेशानी का भी डर।
मकर: संतान के सुपोर्टिव तथा पॉजिटिव रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिल सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
कुम्भ: जायदादी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर घटिया लोगों से फासला रखना सही रहेगा।
मीन: आम सितारा मजबूत, उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर किसी समय अर्थ तंगी के साथ निपटना पड़ सकता है।