Edited By Niyati Bhandari, Updated: 15 Jun, 2022 07:22 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
वृष: सेहत के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, सफर न करना तथा किसी नए प्रोग्राम को हाथ में न लेना सही रहेगा, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच होगी।
कर्क: किसी दुश्मन की सरगर्मी तथा शरारत के कारण आपकी कोई मुश्किल जोर पकड़ सकती है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
सिंह: संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा करने से आपकी कोई समस्या हट सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।
कन्या: कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, कामकाजी दशा भी संतोषजनक, तेज प्रभाव बना रहेगा।
तुला: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ पॉजिटिव रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर गुस्से पर कंट्रोल रखें।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसलटैंसी तथा मैडीसन का काम करने वालों की कारोबारी दशा बहुत कंफर्टेबल रहेगी।
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा सुखद, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
मकर: ध्यान रखें कि कोई उलझन समस्या उभर कर आपकी समस्त प्लानिंग को न अपसैट कर दे, मन भी टैंस रह सकता है।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामयाबी भागदौड़ अच्छा नतीजा देने वाली होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मीन: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान तथा साफ्ट रहेंगे, मन पर भी पॉजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।