मार्गशीर्ष पूर्णिमा: आज इन राशियों को तरक्की के साथ मिलेगी सफलता

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Dec, 2022 09:14 AM

rashifal in hindi

मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा किंतु गिरने-फिसलने का डर। 

आज का पंचांग- 7 दिसंबर, 2022

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत तथा मूड में खुशदिली, जिंदादिली बनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति। 

आज का राशिफल 7 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: खर्चों की अधिकता अर्थ दशा कमजोर रखेगी, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी चौकस रह कर निपटाएं, सफर भी न करना ठीक रहेगा।

कर्क : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे। 

Tarot Card Rashifal (7th December, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

 सिंह : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपके प्रति साफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।  

कन्या: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

लव राशिफल 7 दिसंबर- तुम आ गए हो नूर आ गया है...

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Dattatreya Jayanti : भगवान दत्तात्रेय के इस मंदिर में बेरोजगार को मिलता है छप्पर फाड़ लाभ

तुला: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना चाहिए, सफर भी न करें।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, इज्जत-मान  की प्राप्ति, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा। 

महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगेगी रोक

धनु: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशािनयां बढ़ सकती हैं, मगर जनरल हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।

मकर: संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, उद्देश्य मनोरथ भी हल होंगे, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।  

ममता बनर्जी ख्वाजा की दरगाह गईं, पुष्कर मंदिर में पूजा-अर्चना की

कुम्भ: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी मामले में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, मान-सम्मान भी बना रहेगा। 
 
मीन: यदि किसी सज्जन मित्र से मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज-ध्यान के साथ सुनेगा।

Adi Himani Chamunda Temple closed: श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!