Daily horoscope : आज इन राशियों पर बरसेगी राधा रानी की कृपा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Sep, 2024 07:12 AM

rashifal in hindi

मेष : खान-पान में लापरवाही न बरतें, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपने आपको बचा कर रखें

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : खान-पान में लापरवाही न बरतें, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपने आपको बचा कर रखें, लिखत-पढ़त के काम भी अटैन्टिव रह कर निपटाएं।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर दोनों पति-पत्नी किसी न किसी बात पर नाराज से दिखेंगे, वैसे आप कोई यत्न पूरी हिम्मत से न कर सकेंगे।

मिथुन: विरोधी आपको किसी न किसी मुश्किल में उलझाए, फंसाए रख सकते हैं इसलिए उनसे पूरी तरह से अपने आपको बचाकर रखें।  

कर्क : आप अपनी किसी भी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे क्योंकि आप अपने मन को किसी भी कोशिश के लिए तैयार न रख सकेंगे। 

सिंह: प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपके यत्न पॉजिटिव नतीजा न देंगे, बड़े लोग भी शायद आपका कोई खास लिहाज न करेंगे, मन भी टैंस सा रहेगा। 

कन्या : कामकाजी साथी सहयोगी को आप्रेट न करेंगे तथा आपकी कोई भी कामकाजी कोशिश, भागदौड़ सिरे न चढ़ेगी।  

आज का राशिफल 11 सितंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 सितम्बर - तेरी महक मेरे तन-मन में है

तुला : चूंकि सितारा अर्थदशा कमजोर रखने वाला है इसलिए कामकाजी टूरिंग तथा प्लानिंग पर कोई अगली कोशिश न करनी चाहिए। 

वृश्चिक: कामकाजी दशा ठीक, किसी भी काम के लिए आसान कोशिश सिरे न चढ़ेगी, मन भी बेकार कामों की तरफ भटकता रह सकता है।  

धनु : सितारा अर्थ दशा कमजोर रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, वैसे कामकाजी टूरिंग भी न करना ठीक रहेगा।  

मकर: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे। 

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या उभर सकती है, सावधानी रखें।  

मीन: मन डावांडोल तथा उखड़ा-उखड़ा-सा रहेगा, मनोबल में भी टूटन बढ़ सकती है, सोच-विचार में नैगेटिवटी भी रहेगी, इसलिए कोई भी यत्न हाथ में न लें।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!