Daily horoscope : आज इन राशियों की खत्म होगी हर चिंता

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Sep, 2024 08:28 AM

rashifal in hindi

मेष : यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग में न सिर्फ कोई बाधा-मुश्किल ही हटेगी, बल्कि हर फ्रंट पर बेहतरी भी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग में न सिर्फ कोई बाधा-मुश्किल ही हटेगी, बल्कि हर फ्रंट पर बेहतरी भी होगी, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ सकती है।

वृष: खान-पान में उन चीजों को परहेज के साथ इस्तेमाल करें जो तबीयत को सूट न करती हों क्योंकि सितारा पेट की तरफ से परेशानी देने वाला है।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी, वैसे गले में खराबी का डर रहेगा।

कर्क : न चाहते हुए भी आपको वैर-विरोध का सामना करना पड़ सकता है, सफर टाल दें क्योंकि वह परेशानी वाला होगा, नुकसान का डर।

सिंह: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।

कन्या : चूंकि प्रॉपर्टी के कामों के लिए सितारा सुदृढ़ है, इसलिए आपके यत्न सिरे चढ़ेंगे, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा। 

आज का राशिफल 13 सितंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (13th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 13 सितम्बर - ज़रा ज़रा बहकता है महकता है, आज तो मेरा तन बदन

तुला : आम तौर पर आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे, कारोबारी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी, कामकाजी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर शीत वस्तुएं एहतियात के साथ इस्तेमाल करें।

मकर: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, वैसे सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का भी डर रहेगा।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डिजाइनिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: अफसरों, बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस रहेगी तथा उनकी सहायता से आपकी कोई मुश्किल भी राह से हट सकती है, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!