Daily horoscope : आज इन राशियों की सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Sep, 2024 09:01 AM

rashifal in hindi

​​​​​​​मेष : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, यत्न करने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल राह से हट सकती है।

वृष: आम सितारा सुदृढ़, उद्देश्य-मनोरथ प्रोग्राम हल होंगे, किसी रुके पड़े काम को हाथ में लेने पर उसमें कुछ न कुछ बेहतरी होगी।

मिथुन: चूंकि सितारा सेहत में गड़बड़ी रखने वाला है, इसलिए खान-पान में पूरी चौकसी रखनी जरूरी, सफर भी नुकसान-परेशानी वाला होगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, कोशिशें-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

सिंह: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है क्योंकि वे कभी भी हाथ में आया मौका जाने न देंगे।

कन्या : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

आज का राशिफल 14 सितम्बर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (14th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 14 सितम्बर- यू ही बरस बरस काली घटा बरसे, हम यार भीग जाएं इस चाहत की बारिश में

तुला : प्रॉपर्टी के काम के लिए आपके द्वारा किया गया यत्न अच्छी रिटर्न देगा, इज्जत-मान की प्राप्ति, दुश्मन भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

वृश्चिक: किसी सज्जन मित्र की मदद के साथ आपका कोई उलझा-रुका काम सिरे चढ़ सकता है, तेज प्रभाव बना रहेगा।

धनु : लोहा, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामयाबी साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, गले में खराबी का डर रह सकता है।

कुम्भ : चूंकि समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो कोई इंपोर्टैंट काम हाथ में लें और न किसी की जिम्मेदारी लें।

मीन: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-यश की प्राप्ति।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!