Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा शानदार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Nov, 2024 06:59 AM

rashifal in hindi

मेष : जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती हैं, बड़े लोग

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती हैं, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रवैया रखेंगे।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद आपके किसी काम को संवारने में बड़ी हैल्पफुल हो सकती है, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग प्लानिंग अच्छा रिजल्ट दे सकती है, कामकाजी कोशिशें तथा भागदौड़ भी सफल रहेगी।

कर्क : कारोबारी मोर्चे पर दशा संतोषजनक, आमतौर पर आप एक्टिव तथा प्रभावी रहेंगे, फैमिली फ्रंट पर मधुरता रहेगी।

सिंह: उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों के उभरने का डर रहेगा, अपने आप को पंगों तथा झमेलों से भी बचाकर रखें।

कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग रोगन, मैन पावर बाहर भिजवाने का काम करने वालों को अपने कामों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।

आज का राशिफल 21 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 21 नवंबर - हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे

Tarot Card Rashifal (21st November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : राज दरबार में जाने पर अफसर आपकी बात सुनेंगे तथा लिहाज करेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वृश्चिक: आम सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चे पर इफैक्टिव रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, इज्जत-मान की प्राप्ति।

धनु : मौसम का एक्सपोइजर तबीयत को अपसैट रख सकता है, इसलिए शीत वस्तुओं का सेवन भी एहतियात के साथ करें।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे को नाराज करना पसंद न करेंगे, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कुम्भ : आम सितारा कमजोर, किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा न करना चाहिए, क्योंकि शत्रु आपको किसी मुसीबत में फंसा सकते हैं।

मीन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, कामकाजी मोर्चे पर भी कदम बढ़त की तरफ, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!