आप का राशिफल- 9 अप्रैल, 2019

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Apr, 2019 08:53 AM

आज मंगलवार तारिख 9 अप्रैल 2019, चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। जैसा की आपको मालुम ही है की आजकल चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं तो आज नवरात्र का चौथा दिन है। तो नवदुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की पूजा होगी।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज मंगलवार तारिख 9 अप्रैल 2019, चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। जैसा की आपको मालुम ही है की आजकल चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं तो आज नवरात्र का चौथा दिन है। तो नवदुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की पूजा होगी। इसके साथ-साथ वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है और लक्ष्मी पंचमी भी है। ग्रह-नक्षत्रों की बात करें तो चंद्र वृष राशि में रहेंगे व कृतिका नक्षत्र का योग रहेगा। यदि आज आप कोर्ट-कचहरी से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं तो यायीजयद योग में कर सकते हैं जो सूर्योदय से आरंभ होकर 10 बजकर 18 मिनट तक रहने वाला है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

PunjabKesariभाग्यांक- 7

शुभ रंग- ग्रे

शुभ दिशा- ईशान पी.एम ए.एम.

राहुकाल- 03:31 पी.एम से 05:05 पी.एम तक

भद्रा- 04:07 पी.एम तक

सर्वार्थसिद्धि योग- 06:07 ए.एम. से 10:20 ए.एम. तक

PunjabKesariविशेष: विनायक चतुर्थी व लक्ष्मी पंचमी

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: देवी कूष्माण्डा पर चढ़े शहद का सेवन करें, हेल्थ अच्छी रहेगी।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: लव लाइफ में सक्सेस के लिए दंपत्ति देवी कूष्माण्डा पर चढ़े 5 गेहूं के दाने किसी गमले में रोपें।

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: देवी कूष्माण्डा पर चढ़े 10 जायफल लाल कपड़े में बांधकर घर की पूर्व दिशा में रखें, सरकारी नौकरी पाने में सक्सेस मिलेगी।

PunjabKesariनवरात्र में इस समय बजाएं शंख, फिर देखें कमाल

PunjabKesari


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!