Dussehra 2020: महाराष्ट्र के गांव संगोला में होती है रावण की पूजा, नहीं जलाए जाते यहां दशानन के पुतले

Edited By Jyoti,Updated: 25 Oct, 2020 03:43 PM

ravana is worshiped in sangola village in maharashtra

अकोला:- देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा के अवसर पर रावण के पुतलों का दहन किया जात है लेकिन महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां राक्षसों के राजा रावण की पूजा की जाती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अकोला:- देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा के अवसर पर रावण के पुतलों का दहन किया जात है लेकिन महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां राक्षसों के राजा रावण की पूजा की जाती है। स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले 200 वर्षों से संगोला गांव में रावण की पूजा उसकी ‘विद्वता और तपस्वी गुणों' के लिए की जाती है। गांव के मध्य में काले पत्थर की रावण की लंबी प्रतिमा बनी हुई है जिसके 10 सिर और 20 हाथ हैं।
PunjabKesari, Dussehra 2020, Dussehra, Sri Ram, Ravana, Vijayadashmi, Vijayadashmi 2020, Ravana is worshiped in Sangola, Ravana is worshiped in Maharashtra, Maharashtra Ravana Village, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
स्थानीय लोग यहीं राक्षसों के राजा की पूजा करते हैं। स्थानीय मंदिर के पुजारी हरिभाउ लखाड़े ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में बताया कि दशहरा के अवसर पर देश के बाकी हिस्सों में बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में रावण के पुतलों का दहन किया जाता है, वहीं संगोला के निवासी रावण की पूजा उसकी ‘विद्वता और तपस्वी गुणों' के लिए करते हैं। 
Dussehra 2020, Dussehra, Sri Ram, Ravana, Vijayadashmi, Vijayadashmi 2020, Ravana is worshiped in Sangola, Ravana is worshiped in Maharashtra, Maharashtra Ravana Village, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
लखाड़े ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से रावण की पूजा करता आया है । उन्होंने दावा किया कि लंका के राजा की वजह से ही गांव में समृद्धि और शांति बनी हुई है। स्थानीय निवासी मुकुंद पोहरे ने कहा कि गांव के कुछ बुजुर्ग लोग रावण को ‘विद्वान' बताते हैं और उनका विश्वास है कि रावण ने सीता का अपहरण ‘राजनीतिक कारणों से किया था और उनकी पवित्रता को बनाए रखा।' उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का विश्वास राम में भी है और रावण में भी है। वे रावण के पुतले नहीं जलाते हैं। देश के कई हिस्सों से लोग दशहरा के मौके पर रावण की प्रतिमा को देखने यहां आते हैं और कुछ पूजा भी करते हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से यहां भी सादे तरीके से उत्सव मनाया जा रहा है। 
PunjabKesari, Dussehra 2020, Dussehra, Sri Ram, Ravana, Vijayadashmi, Vijayadashmi 2020, Ravana is worshiped in Sangola, Ravana is worshiped in Maharashtra, Maharashtra Ravana Village, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!