तो इस कारण हुआ था भगवान शिव का माता पार्वती से मिलन

Edited By Lata,Updated: 25 Mar, 2019 12:32 PM

religious katha in hindi

हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ी बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ी बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं। लेकिन जैसा कि सब जानते हैं कि भगवान के हर कार्य के पीछे कोई न कोई कारण जरूर रहा है। ठीक वैसे ही उनके विवाह के पीछे भी वजह थी और वह वजह थी तारकासुर के वध की, क्योंकि उसे ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि उसका वध केवल शिव पुत्र के हाथ से होगा। तो चलिए इसके पीछे जुड़ी कथा के बारे में जानते हैं। 
PunjabKesari, kundli tv, lord shiva image
एक पौराणिक मतानुसार तारकासुर ने अन्न-जल त्याग कर ब्रह्मा जी के प्रसन्न करने के लिए बहुत कठोर तप किया और इस तपस्या के पीछे वजह थी कि वह तोनों लोको में अमर होना चाहता था। उसके तप से खुश होकर ब्रह्मा प्रकट हुए और वरदान मांगने को कहा। तारकासुर ने मांगा कि मुझे ऐसा वरदान दें जिससे कि मेरी मृत्यु कभी न हो और न मुझे कोई मार सके। लेकिन ब्रह्मा जी ने यह वर देने को मना कर दिया और अंर्तध्यान हो गए। तारकासुर ने भी अपना तप नहीं छोड़ा और वापिस से ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने में लग गया। 
PunjabKesari, kundli tv, shiv parvati image
बहुत समय बीत जाने के बाद ब्रह्मा जी फिर तारकासुर के सामने प्रकट हुए और वर मांगने को कहा। तब तारकासुर ने भी अपनी सुझ-बुझ से वरदान मांगा कि मेरी मृत्यु केवल भोलेनाथ के पुत्र का हाथों ही है, वरना नहीं। क्योंकि वे जानता था कि भगवान शिव तो योगी हैं वे विवाह कभी नहीं करवाएंगे और न कोई उनका पुत्र पैदा होगा। इससे वह खुद भई अमर हो जाएगा। ब्रह्मा जी उसे तथास्तु कहकर अंर्तध्यान हो गए। 
PunjabKesari, kundli tv, shiv parvati milan image
ब्रह्मा जी से वर पाने के बाद तारकासुर ने तीनों लोको में आंतक मचाना शुरु कर दिया। सभी देव उससे बहुत परेशान हो गए और मिलकर भोलेनाथ के पास गए। वहीं दूसरी ओर माता पार्वती भी भगवान को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप में लीन थी। तभी भगवान ने लोक कल्याण के लिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया और बाद में उनके पुत्र कार्तिकेय ने जन्म लिया और उसी ने राक्षय तारका का वध किया और सब को उसके अत्याचारों से बचाया। 
PunjabKesari, kundli tv
ये एक पेड़ बदल सकता है आपकी पूरी ज़िंदगी(video)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!