Kundli Tv- प्रयागराज ही नहीं यहां का भी कुंभ मेला है बेहद ख़ास

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Oct, 2018 05:08 PM

religious place

अतीत से जुड़े पन्नों के अनुसार इस किले का निर्माण देवगिरी के यादव राजवंश के दौरान किया गया था। लगभग 1271 से लेकर 1308 तक यह यादवों के अधीन रहा जिसके बाद इस पर बहमनी सल्तनत और अहमदनगर की निजामशाही का कब्जा हुआ।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अतीत से जुड़े पन्नों के अनुसार इस किले का निर्माण देवगिरी के यादव राजवंश के दौरान किया गया था। लगभग 1271 से लेकर 1308 तक यह यादवों के अधीन रहा जिसके बाद इस पर बहमनी सल्तनत और अहमदनगर की निजामशाही का कब्जा हुआ। 
PunjabKesari
नासिक और उसके आसपास के इलाके को पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। अपने महाकुंभ मेले के लिए यह शहर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस शहर का अपना अलग ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व तो है ही, नासिक सांस्कृतिक दृष्टि से भी खास माना जाता है। तीर्थ नगरी के नाम से लोकप्रिय नासिक में कई और भी जगहें हैं जो धर्म कर्म से इतर घुमक्कड़ी का शौक रखने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसी ही जगहों में एक है नासिक स्थित प्राचीन किला भास्कर फोर्ट। गोदावरी नदी के तट पर स्थित नासिक, महाराष्ट्र का एक महत्वपूर्ण शहर है। हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। कुंभ के दौरान यहां का नजारा देखने लायक होता है। मोक्ष प्राप्ति के लिए यहां श्रद्धालु एक साथ गोदावरी नदी में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान करते हैं। यह शहर तीर्थनगरी के नाम से जाना जाता है। 
PunjabKesari
त्र्यंबकेश्वर यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है लेकिन इसके अलावा इस शहर का अपना वृहद इतिहास भी है, जो कई सौ साल पुराना है। जानकारी के अनुसार यह प्राचीन समय में गुलशनबाद के नाम से जाना जाता है। अतीत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजों को यहां आज भी देखा जा सकता है। नासिक में ही स्थित एक ऐतिहासिक किला है जिसे भास्करगढ़, भास्कर फोर्ट या बासगढ़ के नाम से भी संबोधित किया जाता है। यह किला नासिक के इगतपुरी से 48 कि.मी. की दूरी पर त्र्यंबक पहाड़ी शृंखला में स्थित है।

अतीत से जुड़े पन्नों के अनुसार इस किले का निर्माण देवगिरी के यादव राजवंश के दौरान किया गया था। लगभग 1271 से लेकर 1308 तक यह यादवों के अधीन रहा जिसके बाद इस पर बहमनी सल्तनत और अहमदनगर की निजामशाही का कब्जा हुआ। 1619 में शाहजी राजे ने बीजापुर के मोहम्मद आदिल शाह पर चढ़ाई की और किले पर अधिकार कर लिया। बाद में यह किला फिर से आदिल शाह के पास चला गया। 1688 में यह किला मुगलों के साम्राज्य में शामिल हुआ और बाद में मराठा शासकों ने मुगलों को हराकर इस किले पर अपनी पताका फहराई थी। इस किले को लेकर इतिहास में कई लड़ाइयां दर्ज हैं।
PunjabKesari
चूंकि यह एक ऐतिहासिक किला है और पहाड़ी पर स्थित है इसलिए यहां साल भर ट्रैकर्स और इतिहास प्रेमियों का आवागमन लगा रहता है लेकिन अगर आप अनुकूल मौसम में यहां का भ्रमण करना चाहते हैं तो आप अक्तूबर से मार्च के मध्य यहां आ सकते हैं। ग्रीष्म काल के दौरान यह स्थल काफी ज्यादा गर्म हो जाता है। आप यहां मॉनसून के दौरान भी आ सकते हैं।
PunjabKesari
इसलिए है खास 
भास्करगढ़ किले का भ्रमण कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। यह स्थल प्राकृतिक, ऐतिहासिक और एडवैंचर के लिहाज से काफी खास माना जाता है। एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए यहां बहुत कुछ उपलब्ध है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थल किसी खजाने से कम नहीं। अगर आप एडवैंचर का शौक रखते हैं तो यहां ट्रैकिंग और हाइकिंग का रोमांच भरा अनुभव ले सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यहां के शानदार दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पास में स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकते हैं।
PunjabKesari
पहुंचना है आसान 
चूंकि यह नासिक के पास स्थित है इसलिए आप यहां सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। नासिक का अपना हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन भी है इसलिए आप यहां हवाई और रेल मार्गों की मदद से पहुंच सकते हैं। नासिक पहुंचने के बाद प्राइवेट टैक्सी या कैब की मदद से किले के आधार तक पहुंच सकते हैं। पहाड़ी के नीचे दहेलपड़ गांव है, जहां से आपको किले तक ट्रैकिंग के जरिए पहुंचना होगा। लगभग 1 घंटे की ट्रैकिंग के जरिए आप आसानी से किले तक पहुंच सकते हैं। एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए यहां बहुत कुछ उपलब्ध है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थल किसी खजाने से कम नहीं। 
घर में यहां रखा dustbin देता है मुसीबतों को दावत (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!