आखिर क्यों भगवान राम ने दिया अपने भाई लक्ष्मण को श्राप ?

Edited By Lata,Updated: 31 Jan, 2019 12:16 PM

religious story of lord ramchandra

हमारे हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से धार्मिक ग्रंथ हैं, जिनसे हमें बहुत सारी शिक्षाएं ग्रहण करने को मिलती हैं। हमें हर एक ग्रंथ से ये पता चलता है कि जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का सामना कैसे, कब और किस तरह से करें।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हमारे हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से धार्मिक ग्रंथ हैं, जिनसे हमें बहुत सारी शिक्षाएं ग्रहण करने को मिलती हैं। हमें हर एक ग्रंथ से ये पता चलता है कि जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का सामना कैसे, कब और किस तरह से करें। आज हम बात करेंगे उन्हीं ग्रंथों में से एक रामायण के बारे में।  वैसे तो रामायण से जुड़े बहुत से ऐसे प्रसंग हैं जो बड़े प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ा एक खास प्रसंग बताएंगे। जिसमें बताया है कि कैसे श्री राम को अपने ही भाई लक्ष्मण को मृत्युदंड की सजा देनी पड़ी थी। तो चलिए जानतें हैं इस प्रसंग के बारे में।
PunjabKesari, kundli tv, lord ram image
ये प्रसंग उस समय से जुड़ा हुआ है जब भगवान राम लंका पर विजय हासिल करके अयोध्या लौटे थे। बात उस समय की है जब एक बार यम देवता राम से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करने के लिए उनके पास आए थे। तभी यम ने राम से ये शर्त रखी कि जब हम दोनों की बात चलेगी तब तक हमारे बीच कोई तीसरा नहीं आएगा और यदि कोई हमारे बीच आया या फिर उसने हमारी बातें सुनी तो आप उन्हें मृत्युदंड दे देंगे।
PunjabKesari, kundli tv, lord ram image
ये बात सुनकर राम जी ने कुछ देर सोच में पड़ गए लेकिन बाद में उनकी शर्त मान ली और अपने छोटे भाई लक्ष्मण को आदेश दिया कि जब तक उनके बीच बातचीत चल रही है तब तक आप हमारे द्वारपाल बन जाइए। लेकिन अगर इस बीच कोई अंदर आया या हमारी बातें सुनेगा तो मुझे उसे मृत्युदंड देना पड़ेगा। 
PunjabKesari, kundli tv, lord ram image
लक्ष्मण जी ने तो वैसे भी कभी अपने भाई की आज्ञा का निरादर नहीं किया तो इस बात को भी उन्होंने बड़े हर्ष से स्वीकार किया और उनके द्वारपाल बन गए। कुछ समय बीत जाने के बाद वहां पर महर्षि दुर्वासा पहुंचे। लक्ष्मण जी ने उन्हें प्रणाम किया और कहा कि आप अभी अंदर नहीं जा सकते। दुर्वासा ऋषि को ये बात सुनकर बहुत क्रोध आया और उन्होंने अयोध्या को भस्म करने की धमकी दे दी।
PunjabKesari, kundli tv, lord ram image, lakshman image
तभी लक्ष्मण ने सोचा अगर ये अंदर चले गए तो ये मारे जाएंगे और अगर मैंने इन्हें अंदर नहीं जाने दिया तो ये पूरी अयोध्या को भस्म कर देंगे। तो क्यों न मैं ही अंदर चला जाऊं ताकि कुल का नाश होने से बच जाए और दुर्वासा ऋषि की बात भी पूरी हो जाएगी। इसी तरह न चाहते हुए भी मजबूरन लक्ष्मण जी को राम और यम की बातचीत के दौरान उनके बीच जाना पड़ा। जब वे अंदर उनके सामने पहुंचे तो लक्ष्मण को देखकर राम और यम बहुत ही क्रोधित हुए। लक्ष्मण ने उन्हें पूरा किस्सा सुनाया। हालांकि राम यम को ये वचन दे चुके थे कि बातचीत के बीच में आने वाले व्यक्ति को मृत्युदंड दिया जाएगा। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में राम ने अपने गुरुदेव का स्मरण किया। कहते हैं कि गुरुदेव से सुझाव मिला कि राम लक्ष्मण को त्याग दें। न चाहते हुए भी लक्ष्मण ने राम जी के आदेश का पालन करते हुए जलसमाधि ले ली।
षटतिला एकादशी पर करें ये काम, मरने के बाद मिलेगा स्वर्ग(video)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!