Kundli Tv- इस मंदिर का ये 3500 साल पुराना पेड़ आज भी है हरा-भरा

Edited By Jyoti,Updated: 04 Nov, 2018 03:59 PM

religious temple ekambaranathar temple

हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों में मां पार्वती जी के बारे में अच्छे से विस्तार किया गया है। इसमें बताए वर्णन के अनुसार माता पार्वती जी को बचपन में ही अपने पूर्व जन्म का आभास हो गया था। कहते हैं

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों में मां पार्वती जी के बारे में अच्छे से विस्तार किया गया है। इसमें बताए वर्णन के अनुसार माता पार्वती जी को बचपन में ही अपने पूर्व जन्म का आभास हो गया था। कहते हैं कि 8 साल की उम्र में ही उन्होंने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तपस्या शुरू कर दी थी। माना जाता है कि जहां-जहां उन्होंने शिव जी को पाने के लिए तप किया वहां वहां शिव के मंदिर स्थापित हो गए। तो आज हम आपको एक एेसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है, जहां मां पार्वती ने शिव को पाने के लिए तपस्या की थी। आज की तारीख में इसी जगह पर शिव जी के तमाम मंदिरों में से सबसे विशाल मंदिर स्थापित है। तो आइए जानतें हैं भगवान शंकर और माता पार्वती से जुड़े इस मंदिर के कुछ दिलचस्प रहस्य।
PunjabKesari
वैसे अगर आमतौर पर बात करें तो दक्षिण भारत में मंदिरों की कमी नहीं है। यही नहीं बल्कि देशभर के सबसे प्राचीन मंदिर दक्षिण भारत में ही देखने को मिलते हैं। इन्हें में से एक है एकम्बरनाथर मंदिर, जो तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। बता दें कि इस प्राचीन मंदिर को एकाम्बरेश्वर से भी जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण हज़ारों साल पहले हुआ था। ये भवन 40 एकड़ तक फैला हुआ है और 11 मंजिल ऊंचा है। इस मंदिर को शिव जी के 5 पवित्र मंदिरों में से एक का दर्जा भी प्राप्त है। 
PunjabKesari
मंदिर की खास बात यह है कि इस परिसर के पीछे एक आम का पेड़ है जो कि लगभग 3500 साल पुराना है। मान्यता के अनुसार ये वही पेड़ है यहां मां पीर्वती ने शिवलिंग के रूप में शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तप किया था। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें पत्नि के रूप में स्वीकार किया था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर ने उन्हें इसी आम के पेड़ में दर्शन दिए थे। इसी कारण इसका नाम एकंबरेश्वर पड़ा। 
PunjabKesari
हैरान करने वाली बात यह है कि 3500 साल आम का पेड़ आज भी हरा भरा देखा जा सकता है। यह पेड़ चार भेदों का प्रतीक माना गया है इसके फ़ल मीठे, खट्टे, तीखे और कड़वे होते हैं। यहां माता पार्वती द्वारा निर्मित शिवलिंग भी स्थापित है और कहा जाता है कि उस पर माता पार्वती के हाथ के निशान बने हुए हैं।
PunjabKesari
इस मंदिर के देवता एकाम्बरेश्वर रुद्राक्ष मंडप में स्थित है। इस मंडप की छत 5008 रुद्राक्ष से बना हुआ है। यह सुबह 6 से दोपहर 12.30 और शाम को 4 से 8.30 बजे तक खुलता है। मंदिर के अंदर विष्णु भगवान की प्रतिमा भी विराजमान है्ं। इसके साथ ही यहां गणेश जी का भी एक छोटा सा मंदिर है और तालाब भी है। यहां और भी कई छोटे-छोटे मंदिर भी बने हैं। बता दें कि इस मंदिर की एक खास बात यह भी है कि यहां शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल से नहीं बल्कि तेल से किया जाता है।
इस धनतेरस पर अपने घर किस शुभ मुहूर्त में कौन सा सामान लाएं ? (VIDEO)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!