साढ़ेसाती ने बनाया मोदी को PM, ट्रम्प को President

Edited By Jyoti,Updated: 22 Jan, 2020 02:16 PM

sade sati effets on famous faces of bollywood industry and political faces

शनि से डरने वाले लोग इस ग्रह के सकारात्मक प्रभाव का पक्ष भी पढ़ें जालंधर (नरेश): 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है। शनि धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में ज्योतिष में विश्वास रखने वाले करोड़ों जातक...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शनि से डरने वाले लोग इस ग्रह के सकारात्मक प्रभाव का पक्ष भी पढ़ें
जालंधर (नरेश): 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है। शनि धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में ज्योतिष में विश्वास रखने वाले करोड़ों जातक शनि के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। शनि के इस राशि परिवर्तन के साथ ही वृश्चिक राशि साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त होगी, जबकि कुंभ राशि पर साढ़ेसाती की शुरूआत हो जाएगी। इस राशि परिवर्तन के साथ ही वृष व कन्या राशियों पर शनि की ढैया का प्रभाव खत्म होगा, जबकि मिथुन व तुला राशियां ढैया के प्रभाव में आ जाएंगी। आम तौर पर लोगों में यह धारणा है कि शनि की महादशा, साढ़ेसाती अथवा ढैया का दौर कष्टकारी रहता है, लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो शनिदेव की साढ़ेसाती के दौरान ही बुलंदियों पर पहुंचे हैं। दुनिया का सबसे अमीर शख्स जैफ बोजेस हो या दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रम्प या देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खेल, राजनीति व एंटरटेनमैंट के दिग्गजों को अपने करियर का सबसे ऊंचा मुकाम शनि की साढ़ेसाती के दौरान ही देखने को मिला है। 
PunjabKesari, Shani Dev, Shani, Saturn, शनि देव
जैफ बोजेस जन्मतिथि (संस्थापक एमेजोन) 
12 जनवरी 1964
चंद्र राशि 
धनु
साढ़ेसाती शुरू 
2 नवम्बर 2014
साढ़ेसाती समाप्त 
17 जनवरी 2023
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने-जुलाई 2018

दूसरी ढैया में बने धन-कुबेर
12 जनवरी 1964 को अमरीका के न्यू मैक्सिको में पैदा हुए जैफ बोजेस की चंद्र कुंडली धनु राशि की है और उन पर 2 नवम्बर 2014 को शनि की साढ़ेसाती की शुरूआत हुई थी। यह साढ़ेसाती 17 जनवरी 2023 कोखत्म होगी लेकिन पिछले 6 साल में ही इस साढ़ेसाती के दौरान जैफ बोजेस ने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ है और साढ़ेसाती के आखिरी ढैया में जुलाई 2018 में वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने। इस साढ़ेसाती के दौरान उन्होंने मई 2016 में अपनी कम्पनी के एक मिलियन से ज्यादा शेयर 671 मिलियन डॉलर में बेचे और इसी साल अगस्त 2016 में ही उन्होंने एक मिलियन अन्य शेयर बेच कर 756.7 मिलियन डॉलर की कमाई की।  

नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
जन्मतिथि 
17 सितम्बर, 1950
चंद्र राशि 
वृश्चिक
साढ़ेसाती शुरू 
15 नवम्बर 2011
साढ़ेसाती समाप्त 
24 जनवरी 2020
प्रधानमंत्री बने : मई, 2014
PunjabKesari, Narendra Modi
शनि ने 2 बार दिलाई प्रधानमंत्री  की कुर्सी
17 सितम्बर, 1950 को मेहसाना में पैदा हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंद्र कुंडली वृश्चिक राशि की है। नरेंद्र मोदी नवम्बर 2011 से साढ़ेसाती के प्रभाव से गुजर रहे हैं। इस साढ़ेसाती के दौरान ही वह दिसम्बर 2012 में तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और इस साढ़ेसाती के दौरान ही मई 2014 में उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ। मोदी पर यह साढ़ेसाती 24 जनवरी तक चलेगी लेकिन शनि की यह साढ़ेसाती उन्हें जाते-जाते आखिरी चरण में दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बना गई। 

प्रियंका चोपड़ा (बालीवुड एक्ट्रैस) 
जन्मतिथि 
18 जुलाई 1982 चंद्र राशि 
वृष 
साढ़ेसाती शुरू 
17 अप्रैल 1998 साढ़ेसाती समाप्त 
6 सितम्बर 2004
मिस वर्ल्ड बनीं : 30 नवम्बर 2000
PunjabKesari, Priyanka Chopra
शनि ने बनाया मिस वर्ल्ड
18 जुलाई, 1982 को जमशेदपुर में पैदा हुई पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा की चंद्र कुंडली वृष राशि की है। प्रियंका 17 अप्रैल 1998 से लेकर सितम्बर 2004 तक शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में रही है। इसी दौरान 2000 में वह फैमिना मिस वर्ल्ड बनीं और इसके बाद उन्होंने 3 नवम्बर 2000 को लंदन में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। इसी दौरान 2002 में प्रियंका चोपड़ा को तमिल फिल्म 'तमिजान' से बॉलीवुड में एंट्री का मौका मिला और 2004 में आई उनकी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' हिट रही। 

विराट कोहली (कप्तान, किक्रेट टीम) 
जन्मतिथि 
5 नवम्बर 1988 चंद्र राशि 
कन्या
साढ़ेसाती शुरू 
1 नवम्बर 2006 साढ़ेसाती समाप्त 
2 नवम्बर, 2014
भारतीय टीम में एंट्री : 2008
कप्तान बने : नवम्बर 2014
PunjabKesari, Virat Kohli
अंडर 19 विश्व कप जीता
5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पैदा हुए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की चंद्र कुंडली कन्या राशि की है और उन पर भी नवम्बर 2006 से लेकर नवम्बर 2014 तक शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में ही 2008 में भारत अंडर-19 में  विश्व विजेता बना। अगस्त 2008 में उन्हें भारतीय टीम में एंट्री भी साढ़ेसाती के दौरान ही मिली। नवम्बर 2014 तक वह साढ़ेसाती के प्रभाव में रहे और उन्हें 2014 के अंत में भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया।

मोरारजी देसाई (पूर्व प्रधानमंत्री)
जन्मतिथि 
 29 फरवरी 1896 चंद्र राशि 
कन्या
साढ़ेसाती शुरू 
23 जुलाई 1975
साढ़ेसाती समाप्त 
6 अक्तूबर 1982
प्रधानमंत्री बने : मार्च 1977
PunjabKesari, Morarji Desai
शनि ने दिलाई पी.एम. की कुर्सी
29 फरवरी, 1896 को भदेली में पैदा हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की चंद्र कुंडली सिंह राशि की है और वह जुलाई 1975 से लेकर अक्तूबर 1982 के दौरान साढ़ेसाती के प्रभाव में रहे हैं। इस दौरान देश में एमरजैंसी लगाए जाने के बाद वह चर्चा में आए और 1977 में हुए चुनाव के बाद उन्हें शनि की साढ़ेसाती के दौरान ही देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। वह 28 जुलाई 1979 तक देश के चौथे प्रधानमंत्री रहे। देसाई इससे पहले सांसद के अलावा बॉम्बे स्टेट के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके थे लेकिन प्रधानमंत्री बनने का मौका उन्हें शनि की साढ़ेसाती में ही मिला। 


महेंद्र सिंह धोनी (पूर्व कप्तान, क्रिकेट टीम) 
जन्मतिथि 
7 जुलाई, 1981 चंद्र राशि 
कन्या
साढ़ेसाती शुरू 
1 नवम्बर 2006
साढ़ेसाती समाप्त 
2 नवम्बर 2014
विश्व कप जीते : अप्रैल 2011
PunjabKesari, Mahendra Singh Dhoni
शनि ने दिलाया वर्ल्ड कप
7 जुलाई, 1981 को रांची में पैदा हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चंद्र कुंडली कन्या राशि की है और धोनी 1 नवम्बर 2006 से लेकर 2 नवम्बर 2014 तक शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में रहे हैं। इस दौरान धोनी 2008-09 में आई.सी.सी. प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए जबकि 2007 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न और 2009, 2010 तथा 2013 के दौरान वह आई.सी.सी. वर्ल्ड टैस्ट इलैवन के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में ही अप्रैल 2011 में भारत ने विश्व कप जीता। ये सारी उपलब्धियां उन्हें शनि की साढ़ेसाती के दौरान ही मिली हैं।

दीपिका पादुकोण (बालीवुड एक्ट्रैस)
जन्मतिथि 
5 जनवरी 1986 चंद्र राशि 
तुला
साढ़ेसाती शुरू 
10 सितम्बर 2009
साढ़ेसाती समाप्त 
26 जनवरी, 2017
'चेन्नई एक्सप्रैस', 'रामलीला', 'यह जवानी है दीवानी', 'कॉकटेल' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
PunjabKesari,  Deepika Padukone
बॉलीवुड में छाई दीपिका
5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन में पैदा हुई फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की चंद्र कुंडली तुला राशि की है। दीपिका पादुकोण सितम्बर 2009 से लेकर जनवरी, 2017 तक शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में रही हैं। इसी दौरान दीपिका ने 'बाजीराव मस्तानी', 'यह जवानी है दीवानी', 'पीकू', 'चेन्नई एक्सप्रैस', 'कॉकटेल', 'तमाशा', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'लव आज कल', 'हाऊसफुल', 'रामलीला' जैसी हिट फिल्में दीं। इसी दौरान वह 2014 व 2016 में बैस्ट एक्ट्रैस के अवार्ड से भी नवाजी गईं। 

एकता कपूर (टैलीविजन प्रोड्यूसर)
जन्मतिथि 
7 जून, 1975 चंद्र राशि 
मेष 
साढ़ेसाती शुरू 
16 फरवरी, 1996
 साढ़ेसाती समाप्त 
23 जनवरी, 2002
(जुलाई 2000) सुपरहिट नाटक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरूआत
PunjabKesari, Ekta kapoor
टी.वी. का हिट चेहरा बनी एकता
7 जून 1975 को मुम्बई में पैदा हुई जानी-मानी टैलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर की चंद्र कुंडली मेष राशि की है और एकता कपूर फरवरी 1996 से लेकर जनवरी 2002 के बीच शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में रही हैं। उनके करियर को ध्यान से देखा जाए तो साढ़ेसाती के प्रभाव के दौरान सन् 2000 में ही देश के नम्बर वन टी.वी. शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' की शुरूआत भी एकता कपूर ने 2000 में ही की थी। इसी दौरान एकता ने 'कहानी घर-घर की' की शुरूआत भी की। यह शो भी देश में काफी पॉपुलर हुआ। 

डोनाल्ड ट्रम्प (प्रैजीडैंट अमेरिका)
जन्मतिथि 
14 जून, 1946
चंद्र राशि 
वृश्चिक
साढ़ेसाती शुरू 
15 नवम्बर, 2011
साढ़ेसाती समाप्त 
24 जनवरी, 2020
अमरीका के राष्ट्रपति बने-20 जनवरी 2017
PunjabKesari, Donald Trump
साढ़ेसाती में बने सबसे ताकतवर शख्स
14 जून, 1946 में जमैका में पैदा हुए डोनाल्ड ट्रम्प की चंद्र कुंडली वृश्चिक राशि की है और उन पर शनि की साढ़ेसाती 15 नवम्बर, 2011 को शुरू हुई थी। इस साढ़ेसाती के दौरान ही 2016 में वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमरीका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में आए और 20 जनवरी 2017 को अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बने। अपने पूरे चुनाव अभियान के दौरान ट्रम्प विरोधियों पर छाए रहे और अंतिम नतीजा भी ट्रम्प के पक्ष में निकला और उन पर चल रही साढ़ेसाती भी 24 जनवरी को खत्म हो रही है लेकिन इस साढ़ेसाती के दौरान ही वह दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बने और बुलंदियों को छुआ। 

मुकेश अंबानी (चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज)
जन्मतिथि 
19 अप्रैल 1957
चंद्र राशि 
धनु
साढ़ेसाती शुरू 
2 नवम्बर 2014
साढ़ेसाती समाप्त 
17 जनवरी 2023
जुलाई 2018 : एशिया के सबसे अमीर आदमी बने
PunjabKesari, Mukesh Ambani
आखिरी ढैया में बने एशिया के धन-कुबेर
19 अप्रैल 1957 को आदिन बरेक में पैदा हुए रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की चंद्र कुंडली धनु राशि की है। उन पर भी 2 नवम्बर 2014 से शनि की साढ़ेसाती चल रही है और यह साढ़ेसाती 17 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी। इस साढ़ेसाती के दौरान ही मुकेश अंबानी ने बेशुमार दौलत कमाई। इस दौरान ही उनकी नई कम्पनी जियो भी खुली और देखते ही देखते देश की नम्बर एक टैलीकॉम कम्पनी बन गई। जुलाई 2018 में वह चीन के जैक मा को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बने। 


हालांकि इन तमाम हस्तियों की तरक्की में इनकी कुंडली में मौजूद योगों और इनकी महादशा का भी योगदान रहा होगा लेकिन इस तथ्य को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब ये लोग बुलंदियों पर पहुंचे उस समय इनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही थी। - अंकुश कक्कड़, लुधियाना
 

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!