दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित ऐतिहासिक संत रविदास मंदिर का निर्माण दोबारा शुरू हो गया है। इसे संत रविदास के अनुयायियों की बड़ी जीत माना जा रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (अनिल सागर/नवोदय टाइम्स): दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित ऐतिहासिक संत रविदास मंदिर का निर्माण दोबारा शुरू हो गया है। इसे संत रविदास के अनुयायियों की बड़ी जीत माना जा रहा है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पिछले साल यहां लगाई गई दीवार को आज हटा लिया है। इसके साथ ही अब डी.डी.ए. यहां न सिर्फ पवित्र सरोवर का निर्माण करवाएगा, बल्कि पानी के स्रोत भी खोलेगा। मंदिर में बनी समाधियों को भी बनाया जाएगा और इस पूरे कार्य को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय कमेटी की देखरेख में किया जाएगा।
पिछले साल अगस्त में मंदिर को तोड़े जाने के बाद देश भर में फैले संत रविदास के लगभग 30 करोड़ अनुयायियों ने नाराजगी जताई थी और विशाल प्रदर्शन कर सरकार को चेताया था।
दैनिक राशिफल- सप्ताह का आरंभ इन राशियों को देगा बड़ा लाभ
NEXT STORY