श्रावण पुत्रदा एकादशी: संतान सुख भोगकर परलोक की होती है प्राप्ति, ऐसा है इस व्रत का महत्व

Edited By Jyoti,Updated: 07 Aug, 2022 10:25 AM

sawan putrada ekadashi

इस बार श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी तिथि 08 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रही है। पौष मास की पुत्रदा एकादशी के साथ-साथ श्रावणा मास की एकादशी को भी बेहद खास माना जाता है। ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि इस एकादशी का व्रत करने से विष्णु जी के आशीर्वाद के...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बार श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी तिथि 08 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रही है। पौष मास की पुत्रदा एकादशी के साथ-साथ श्रावणा मास की एकादशी को भी बेहद खास माना जाता है। ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि इस एकादशी का व्रत करने से विष्णु जी के आशीर्वाद के साथ-साथ शिव व माता पार्वती की भी असीम कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नही साथ ही साथ पुत्र की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी से जुड़ी पौराणिक कथा-

PunjabKesari Putrada ekadashi 2022, putrada ekadashi vrat katha, putrada ekadashi story in hindi, sawan putrada ekadashi katha, sawan putrada ekadashi story in hindi, पुत्रदा एकादशी व्रत कथा, सावन पुत्रदा एकादशी कथा, पवित्रा एकादशी व्रत कथा, pavitra ekadashi, Dharm
द्वापर युग के आरंभ में महिष्मति नाम की एक नगरी थी, जिसमें महीजित नाम का राजा राज्य करता था लेकिन पुत्रहीन होने के कारण राजा को राज्य सुखदायक नहीं लगता था। उसका मानना था, कि जिसके संतान न हो, उसके लिए यह लोक और परलोक दोनों ही दु:खदायक होते हैं। पुत्र सुख की प्राप्ति के लिए राजा ने अनेक उपाय किए परंतु राजा को पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई। वृद्धावस्था आती देखकर राजा ने प्रजा के प्रतिनिधियों को बुलाया और कहा हे प्रजाजनों! मेरे खजाने में अन्याय से उपार्जन किया हुआ धन नहीं है। न मैंने कभी देवताओं तथा ब्राह्मणों का धन छीना है। किसी दूसरे की धरोहर भी मैंने नहीं ‍ली, प्रजा को पुत्र के समान पालता रहा। मैं अपराधियों को पुत्र और बाँधवों की तरह दंड देता रहा। कभी किसी से घृणा नहीं की। सबको समान माना है। सज्जनों की सदा पूजा करता हूँ। इस प्रकार धर्मयुक्त राज्य करते हुए भी मेरे पु‍त्र नहीं है। सो मैं अत्यंत दुख पा रहा हूं, इसका क्या कारण है?
PunjabKesari Putrada ekadashi 2022, putrada ekadashi vrat katha, putrada ekadashi story in hindi, sawan putrada ekadashi katha, sawan putrada ekadashi story in hindi, पुत्रदा एकादशी व्रत कथा, सावन पुत्रदा एकादशी कथा, पवित्रा एकादशी व्रत कथा, pavitra ekadashi, Dharm
राजा महीजित की इस बात को विचारने के लिए मं‍त्री और प्रजा के प्रतिनिधि वन को गए। एक आश्रम में उन्होंने एक अत्यंत वयोवृद्ध धर्म के ज्ञाता, बड़े तपस्वी, परमात्मा में मन लगाए हुए निराहार, जितेंद्रीय, जितात्मा, जितक्रोध, सनातन धर्म के गूढ़ तत्वों को जानने वाले, समस्त शास्त्रों के ज्ञाता महात्मा लोमश मुनि को देखा, जिनका कल्प के व्यतीत होने पर एक रोम गिरता था।

सबने जाकर ऋषि को प्रणाम किया। उन लोगों को देखकर मुनि ने पूछा कि आप लोग किस कारण से आए हैं? नि:संदेह मैं आप लोगों का हित करूंगा। मेरा जन्म केवल दूसरों के उपकार के लिए हुआ है, इसमें संदेह मत करो। लोम ऋषि के ऐसे वचन सुनकर सब लोग बोले हे महर्षि! आप हमारी बात जानने में ब्रह्मा से भी अधिक समर्थ हैं। अत: आप हमारे इस संदेह को दूर कीजिए। महिष्मति पुरी का धर्मात्मा राजा महीजित प्रजा का पुत्र के समान पालन करता है। फिर भी वह पुत्रहीन होने के कारण दु:खी है। उन लोगों ने आगे कहा कि हम लोग उसकी प्रजा हैं। अत: उसके दु:ख से हम भी दु:खी हैं। आपके दर्शन से हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह संकट अवश्य दूर हो जाएगा क्योंकि महान पुरुषों के दर्शन मात्र से अनेक कष्ट दूर हो जाते हैं। अब आप कृपा करके राजा के पुत्र होने का उपाय बतलाएं।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

यह वार्ता सुनकर ऋषि ने थोड़ी देर के लिए नेत्र बंद किए और राजा के पूर्व जन्म का वृत्तांत जानकर कहने लगे कि यह राजा पूर्व जन्म में एक निर्धन वैश्य था। निर्धन होने के कारण इसने कई बुरे कर्म किए। यह एक गाँव से दूसरे गाँव व्यापार करने जाया करता था। एक बार द्वादशी के दिन मध्याह्न के समय वह जबकि वह दो दिन से भूखा-प्यासा था, एक जलाशय पर जल पीने गया। उसी स्थान पर एक तत्काल की ब्याही हुई प्यासी गौ जल पी रही थी। राजा ने उस प्यासी गाय को जल पीते हुए हटा दिया और स्वयं जल पीने लगा, इसीलिए राजा को यह दु:ख सहना पड़ा। एकादशी के दिन भूखा रहने से वह राजा हुआ और प्यासी गौ को जल पीते हुए हटाने के कारण पुत्र वियोग का दु:ख सहना पड़ रहा है। ऐसा सुनकर सब लोग कहने लगे कि हे ऋषि! शास्त्रों में पापों का प्रायश्चित भी लिखा है।
PunjabKesari Putrada ekadashi 2022, putrada ekadashi vrat katha, putrada ekadashi story in hindi, sawan putrada ekadashi katha, sawan putrada ekadashi story in hindi, पुत्रदा एकादशी व्रत कथा, सावन पुत्रदा एकादशी कथा, पवित्रा एकादशी व्रत कथा, pavitra ekadashi, Dharm
अत: जिस प्रकार राजा का यह पाप नष्ट हो जाए, आप ऐसा उपाय बताइए। लोमश मुनि कहने लगे कि पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को जिसे पुत्रदा एकादशी भी कहते हैं, तुम सब लोग व्रत करो और रात्रि को जागरण करो तो इससे राजा का यह पूर्व जन्म का पाप अवश्य नष्ट हो जाएगा, साथ ही राजा को पुत्र की अवश्य प्राप्ति होगी। लोमश ऋषि के ऐसे वचन सुनकर मंत्रियों सहित सारी प्रजा नगर को वापस लौट आई और जब एकादशी आई तो ऋषि की आज्ञानुसार सबने पुत्रदा एकादशी का व्रत और जागरण किया। इसके पश्चात द्वादशी के दिन इसके पुण्य का फल राजा को दिया गया। उस पुण्य के प्रभाव से रानी ने गर्भ धारण किया और प्रसवकाल समाप्त होने पर उसके एक बड़ा तेजस्वी पुत्र उत्पन्न हुआ। इसलिए इस एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी पड़ा। अत: संतान सुख की इच्छा हासिल करने वाले इस व्रत को अवश्य करें। इसके माहात्म्य को सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है और इस लोक में संतान सुख भोगकर परलोक में स्वर्ग को प्राप्त होता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!