Sawan Somvaar: ऐसे पाएं शिव जी का आर्शीवाद, मनोकामनाओं की होगी पूर्ति

Edited By Jyoti,Updated: 13 Jul, 2020 06:19 PM

sawan somvaar 2020 special upay

श्रावण के दूसरे सोमवार सुबह शिवलिंग की पूजा कर पाने में सक्षम नही हो पाए, बता दें अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपके लिए आज के प्रदोष काल में कर सकने वाले उपाय लाएं हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रावण के दूसरे सोमवार सुबह शिवलिंग की पूजा कर पाने में सक्षम नही हो पाए, बता दें अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपके लिए आज के प्रदोष काल में कर सकने वाले उपाय लाएं हैं। तो चलिए लाल किताब और वास्तु ऐक्सर्पट आशु मल्होत्रा से जानते हैं वो खास उपाय साथ ही जानते हैं चंद्र का मानव जीवन के साथ क्नेक्शन-
PunjabKesari, Sawan Somvaar 2020, Sawan Somvaar 2020 Special Upay, Sawan, Sawan 2020, सावन, सावन 2020, Bholenath, शिव जी, Lord Shiv ji, Sawan Upay, Astrologer Ashu Malhotra, Jyotish Upay, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Vastu Shastra
सोमवार का दिन महादेव जी का माना गया है और ज्योतिष में ये दिन चंद्र का माना गया है, जो हमारे जीवन के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण ग्रह है। हमें आने वाले मानसिक विचार चंद्र से ही जुड़े होते हैं। चंद्र जल है और जल ही जीवन है। पृथ्वी के 70% क्षेत्रफल में भी जल ही है। जिसका अर्थात हुआ कि बिना जीवन चल ही नहीं सकता। चंद्र पृथ्वी की हर वस्तु को शीतलता प्रदान करता है, चंद्र आयु भी है, हमारा मन भी हमारी मां भी चंद्र है। हमारा धन भी जीवन के भौतिक सुख भी चंद्र है, और सबसे खास बात ये है कि देवों के देव महादेव की जटाओं में एक तरफ़ गंगा है तो साथ में चंद्रमा भी विराजमान हैं।

गंगा मां भी जल ही हैं और वो भी चंद्र ही हैं। इन सभी बातों का ये मतलब है कि अगर कुंडली में चंद्र दूषित हो जाए या पापी ग्रहों के साथ अपनी युति बना लें तो आपके जीवन में संघर्ष बढ़ने लगता है। साथ ही साथ आपका स्वास्थ्य और आयु पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
PunjabKesari, Sawan Somvaar 2020, Sawan Somvaar 2020 Special Upay, Sawan, Sawan 2020, सावन, सावन 2020, Bholenath, शिव जी, Lord Shiv ji, Sawan Upay, Astrologer Ashu Malhotra, Jyotish Upay, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Vastu Shastra
इसके अलावा अगर कुडंली में चंद्र शनि राहु-केतु और मंगल के साथ बैठ जाएं तो जातक का जीवन बहुत कठिनाईयों भरा हो जाता है या नीच अवस्था में आ जाए तो इन ग्रहों के साथ चंद्र की युति छठे आंठवे या बाहरवें भाव में बन जाएं तो ये बहुत अधिक दुखदायी हो जाता है।
 

साथ ही अगर राहु की महादशा में शनि की साढ़ेसाती भी हो तो जातक कर्ज़ शत्रु और बीमारियों से घिर जाता है, जिस कारँ जीवन नर्कमयी बन जाता है।
मौज़ूदा स्थिति की बात करें तो फिलहाल धनु मकर और कुंभ वालों पर शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही है और मिथुन और तुला राशि वालों पर ढैय्या चल रही है तो श्रावण के प्रत्येक सोमवार पर आप निम्न उपाय कर सकते हैं, इससे आपका चंद्र मज़बूत होगा।
PunjabKesari, Sawan Somvaar 2020, Sawan Somvaar 2020 Special Upay, Sawan, Sawan 2020, सावन, सावन 2020, Bholenath, शिव जी, Lord Shiv ji, Sawan Upay, Astrologer Ashu Malhotra, Jyotish Upay, Jyotish Gyan, Astrology in hindi, Vastu Shastra

हो सके तो गंगा जल में या साफ जल में देसी घी दही दूध शहद मिलाकर, साथ में केसर मिश्री चावल गुड़ और सुपारी भी रख लें। इसी तरह पांच तरह के फ़ल भी रख लें और शिव मंदिर में जाएं। 

शिवलिंग पर केसर मिश्री चावल गुड़ और सुपारी चढा़एं, उसके बाद पांच फ़ल चढा़कर उसपर पंचामृत ऊँ नमः शिवाय का मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें। इससे चंद्र को बल मिलेगा और आपकी हर मनोकामना पूरी होगी । 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!