Shani Trayodashi 2020: सूर्यास्त के बाद करें ये उपाय, मिलेगी शनि देव की विशेष कृपा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2020 08:13 AM

shani pardosh

आज 12 दिसंबर शनिवार को शनिदेव का दिन और भगवान शिव की प्रिय त्रयोदशी तिथि है। जब ये दो दिनों का संयोग बनता है तो इसे शनि प्रदोष कहा जाता है। भगवान शिव शनिदेव के गुरू हैं। वह उनके

Shani Pradosh December 2020: आज 12 दिसंबर शनिवार को शनिदेव का दिन और भगवान शिव की प्रिय त्रयोदशी तिथि है। जब ये दो दिनों का संयोग बनता है तो इसे शनि प्रदोष कहा जाता है। भगवान शिव शनिदेव के गुरू हैं। वह उनके परम भक्त और चेले भी हैं। भगवान शंकर ने ही उन्हें संसार का न्यायाधिश होने का कार्य दिया है परंतु न्याय करते समय शनि देव व्यक्ति के कर्म अनुसार उससे अत्यधिक पीड़ित कर देते हैं। शनिदेव पर नियंत्रण रखने के लिए भगवान शंकर द्वारा शनि देव को समय-समय पर हनुमान जी द्वारा पीड़ित करवाया गया।
PunjabKesari Shani Trayodashi
Shani Trayodashi upay: सूर्यास्त के बाद करें ये उपाय, मिलेगा शनि देव की विशेष कृपा

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें। 108 बार ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari Shani Pradosh

शाम को पीपल पर सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें, ॐ शं शनिश्चराय नम: मंत्र का जाप करें।

सूर्यास्त के बाद किसी गरीब को भोजन करवाएं अथवा अपनी क्षमता के अनुसार खाने-पीने का सामान दान करें।

PunjabKesari shani pardosh
शनि प्रदोष पर शाम को पीपल का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। ये पौधा कहीं भी लगा सकते हैं, घर में नहीं लगाएं।

शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में शाम के वक्त लोहे का छल्ला पहनें।

PunjabKesari shani pardosh

पीपल के पास बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शनिवार को सारा दिन मन में ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः मंत्र का जाप करें।

साढ़ेसाती चल रही है या ढैय्या तो हर रोज सुबह या शाम शनि चालीसा का पाठ करें या शनि मंत्र का प्रतिदिन जाप करें। हर रोज संभव न हो तो शनिवार अथवा शनि प्रदोष के दिन ये उपाय अवश्य करें।

PunjabKesari shani pardosh

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!