शनि सुखधाम मन्दिर रायपुर रसूलपुर में अमावस्या समारोह आज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Nov, 2017 08:41 AM

shani shukdham temple raipur rasulpur today celebrated the amavasya

शनि सुखधाम मन्दिर रायपुर रसूलपुर पठानकोट रोड में 18 नवम्बर को आयोजित शनि अमावस्या समारोह श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जाएगा। समारोह को लेकर चल रही तैयारियां सम्पूर्ण हो गई हैं। इस संबंध में मन्दिर के संस्थापक मुरली मनोहर वधवा ने बताया कि शनि...

जालंधर (पांडे): शनि सुखधाम मन्दिर रायपुर रसूलपुर पठानकोट रोड में 18 नवम्बर को आयोजित शनि अमावस्या समारोह श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जाएगा। समारोह को लेकर चल रही तैयारियां सम्पूर्ण हो गई हैं। इस संबंध में मन्दिर के संस्थापक मुरली मनोहर वधवा ने बताया कि शनि अमावस्या के चलते कल प्रात: 8 से 4 बजे तक पूजन होगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक वायस आफ पंजाब चरणजीत कौर शनि महिमा का गुणगान करेंगी। सायं 6 बजे शनि महाराज का हवन होगा तथा शनि शिला का अभिषेक दूध, दही, मक्खन, शहद, फलों के  रस के साथ होगा। उपरान्त 108 शनि के नामों से पुष्पाभिषेक किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में श्री विष्णु तर्पण, पितृ दोष निवारण  वैदिक मंत्रोच्चारण से होगा। इसके तहत पितृ दोषपूजन में 16 पिंड दान, पंच देवताओं का पूजन तथा विष्णु पूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मन्दिर का मुख्य उद्देश्य समाज हित, देश सेवा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में शनि महाराज की महा आरती होगी तथा 56 भोग लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले भक्तों के लिए सारा दिन लंगर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रों का सही उच्चारण ही फलित होता है। उच्चारण में त्रुटि होने पर मंत्रों का कोई असर नहीं होता। 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!